
पीपलदा कस्बे में स्थित विद्यालय में खुले में अध्ययन करते विद्यार्थी।
पीपलदा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलदा में पर्याप्त कमरे नहीं हैं। इसके कारण छात्र छात्राओं को खुले बरामदे में बैठकर अध्ययन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में पर्याप्त कमरों की व्यवस्था कराने की मांग की है।
अध्ययन कार्य के लिए 4 ही कमरे है। पर्याप्त कमरों के अभाव में विद्यार्थियों को बरामदे और चबूतरे पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। बारिश आने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई गड़बड़ाती हैं। प्रधानाचार्य रेखा सोलंकी का कहना है कि पर्याप्त कमरे नहीं होने के बारे में रमसा को अवगत करा चुके हैं।
भगवतगढ़ में पटवारी के दोनों पद रिक्त
भगवतगढ़. कस्बे में पिछले करीब बीस दिन से कस्बे के दोनों पटवार हलकों में पटवारी के पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं एवं किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के किसान बनवारी मीना, सियाराम मीना, मुकेश गुर्जर आदि ने बताया कि पटवारी के नहीं होने से किसानों के भूमि संबंधी कई आवश्यक कार्य अटके पड़े हैं।
उन्होंने बताया कि किसानों के कार्य प्रभावित नहीं हो, इसके लिए सारसोप पटवारी को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया गया है, लेकिन पटवारी ने कार्यभार नहीं सम्भाला है। इसी प्रकार वर्तमान में स्कूलों व कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश में छात्र-छात्राओं को जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पटवारी से रिपोर्ट करानी पड़ती है। ग्रामीणों ने रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की।
विकास की खुली राह
कुण्डेरा. विधायक दीया कुमारी ने चकेरी में करीबन 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं उद्घाटन किया व चकेरी वेबसाइट को बटन दबाकर लांच किया। उन्होंने चकेरी कुंडेरा सड़क के निर्माण का भूमि पूजन एवं गौरव पथ का उद्घाटन किया। चकेरी कुंडेरा सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया ग्रामीणों ने रेलवे गेट नंबर 161 पर ओवरब्रिज बनाने एवं जयपुर बयाना पैसेंजर ट्रेन का मखोली रेलवे स्टेशन पर ठहराव व 132 केवी बिजली पावर हाउस बनाने की मांग की।
Published on:
17 Jul 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
