
सवाईमाधोपुर सीसीएफ कार्यालय के बाहर वाहन चालकों की समझाइश करते वनाधिकारी।
सवाईमाधोपुर. सोमवार को भी वाहनों के राउण्ड बराबर नहीं होने से नाराज वाहन चालकों ने सीसीएफ कार्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान वाहन चालकों व टे्रवल एजेंटों में कहासुनी हो गई और नौबत धक्का मुक्की तक पहुंच गई। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप करने व च्वाइस सिस्टम को खत्म करने पर सहमति बनने के बाद ही मामला शांत हुआ। वाहन चालक दोपहर की पारी में वाहनों को पार्क भ्रमण पर भेजने को राजी हुए। वाहन चालक कैंटर जिप्सियों से पीजी कॉलेज के पास स्थित सीसीएफ कार्यालय पहुंचे और सीसीएफ वाईके साहू को समस्या बताई।
वाहनों के राउण्ड बराबर करने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद सीसीएफ ने वाहन चालकों से समस्या का समाधान करने के लिए एक घंटे का समय देने को कहा। इसके बाद वाहन चालक शांत हुए। सीसीएफ के समय मांगने के बाद वाहन चालक कार्यालय के बाहर तो आ गए, लेकिन अपनी मांगों पर अड़े रहे और वाहन चालकों ने सीसीएफ कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया और समस्या के समाधान नहीं होने तक वाहनों को पार्क में नहीं भेजने पर अड़ गए।
वन विभाग का तर्क
वन विभाग ने मामले को शांत करने के लिए वाहन चालकों की समझाइश का प्रयास किया। वनअधिकारियों ने कहा कि च्वाइस सिस्टम को बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन च्वाइस पर जा रहे वाहन से दो हजार रुपए संबंधित वाहन मालिक जिसका राउण्ड नहीं लग पा रहा है उसे दिए जाएंगे। इसके लिए वन अधिकारियों ने 12 नवम्बर तक की मोहलत मांगी इसपर वाहन चालक सहमत नहीं हुए। उन्होंने 12 नवम्बर तक वाहनों को पार्क में नहीं भेजने की बात कही। वन विभाग च्वाइस सिस्टम के कारण जो वाहन राउण्ड पर नहीं जा सके उन्हें भुगतान करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने की बात कही।
च्वाइस सिस्टम बंद करने पर बनी सहमति
वनाधिकारियों ने आखिरकार च्वाइस सिस्टम को बंद करने की स्वीकृति दे दी। अब तक अन्य वाहनों के राउण्ड बराबर नहीं होंगे तब तक वाहनों को च्वाइस सिस्टम के आधार पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वाहन चालकों ने वाहनों के राउण्ड बराबर करने के लिए प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हे वार्ता के लिए बुलाया गया। वाहन चालकों के राउण्ड बराबर करने के लिए फिलहाल च्वाइस सिस्टम बंद कर दिया गया है।
वाई के साहू, सीसीएफ रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।
Published on:
06 Nov 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
