18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क के बाहर कटा पैर मिलने से सनसनी

पार्क के बाहर कटा पैर मिलने से सनसनी

less than 1 minute read
Google source verification
पार्क के बाहर कटा पैर मिलने से सनसनी

सवाईमाधोपुर पुरानी ट्रक यूनियन स्थित चेतक पार्क के पास मिला कटा हुआ इंसानी पैर व मुआयना करती पुलिस।

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के बजरिया क्षेत्र में मंगलवार अल सुबह एक व्यक्ति का कटा हुआ पैर मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर शहर पुलिस उपाधीक्षक नारायाणलाल तिवाड़ व मानटाउन थानाधिकारी अतरसिंह मय पुलिस जाप्त के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

बजरिया में पुरानी ट्रक यूनियन स्थित चेतक पार्क के मुख्य गेट के नजदीक मंगलवार सुबह राहगीरों को किसी इंसान का कटा पैर दिखाई दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के साथ ही मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए इंसानी पैर को कब्जे में लिया। इस दौरान फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेसिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए। पुलिस के पहुंचने से पूर्व इंसानी पैर को ***** इधर-उधर खींच रहे थे। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने मानटाउन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मानटाउन थाना पुलिस ने इंसानी पैर को फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया। सूचना मिलने के साथ ही सीओ सिटी नारायण तिवारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रथम दृष्टया अस्पताल के कचरे से आने का मान रही पुलिस
मामले में प्रथम दृष्टया शहर पुलिस उपाधीक्षक नारायणलाल तिवाड़ी व थानाधिकारी किसी अस्पताल के कचरे से इंसानी पैर के आने का कारण मान रही है। यहां जिस स्थान पर इंसानी कटा हुआ पैर मिला है। वहां आसपास कबाडिय़ों की दुकाने व नगरपरिषद का चेतक पार्क बना है। यहां प्रतिदिन शहर का कचरा चेतक पार्क में डाला जाता है। ऐसे में कचरे के वाहन से ही कटे पैर के आने का अंदेशा है। फिलहाल पुलिस कटे हुए पैर को लेकर सामान्य चिकित्सालय के लिए रवाना हो गई।