25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

बाघ की राह में बसा ली बस्ती

पत्रिका एक्सपोज...बाघ व मानव दोनों को बना हुआ है खतरा रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज का मामला

Google source verification

सवाईमाधोपुर.भले ही वन विभाग की ओर से वन व बाघोंं के संरक्षण के कितने ही दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत में रणथम्भौर में विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत दिनों जहां रणथम्भौर के तालाड़ा रेंज में वनकर्मी द्वारा अवैध वसूली करने और प्लांटेशन के पौधों के नष्ट होने का मामला सामने आया था। अब ताजा मामला रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज से सामने आ रहा है। यहां तो कुछ लोगों ने वन विभाग की नाक के नीचे ही सभी नियमोंं को धता बताकर बाघ की राह में ही अवैध बस्ती बसा ली है। जानकारी के अनुसार रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज के भदलाव व उलियाणा क्षेत्र के बीच में करीब दो साल से वन भूमि पर अतिक्रमण कर बंजारा समुदाय के लोग रह रहे हैं। इस संबंध में वन अधिकारियों को भी जानकारी है लेकिन इसके बाद भी अब तक वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
वर्तमान में 20 परिवार रह रहे वनभूमि पर
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले कुण्डेरा रेंज के भदलाव से उलियाणा के बीच करीब पांच बंजारा परिवारोंं ने वन भूमि पर अवैध तरीके से डेरा डाल लिया था। लेकिन वन विभाग की ओर से अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमियों के हौंसले और भी बुलंद हो गए और अब इन बंजारा परिवारों की संख्या बढ़ते-बढ़ते बीस तक जा पहुंची है। इन लोगों ने करीब 20 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।
बाघ-बाघिनों का रहता है मूवमेेंट
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज में टी-102 के दो शावक, बाघिन टी-125 यानि सिद्धी, बाघ टी-112 आदि बाघ-बाघिनों का मूवमेंट रहता है। ऐसे में वन क्षेत्र में अवैध रूप से बस्ती बसने से जहां एक ओर बाघ बाघिनों व अन्य वन्यजीवों को खतरा हो सकता है वहीं वन क्षेत्र में रह रहे लोगों की जान पर खतरे के बादल मण्डरा रहें हैं।
पूर्व में सीसीएफ ने जारी किए थे बस्ती हटाने के निर्देश
गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व रणथम्भौर के सीसीएफ सेडूराम यादव ने कुण्डेरा रेंज का दौरा किया था। इस दौरान सीसीएफ ने कुण्डेरा रेंज के तात्कालीन रेंजर विजय मीणा को तीन दिन में बस्ती को वन भूमि से हटाने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद अब वन विभाग की ओर से सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है।
इनका कहना है…
मुझे दो दिन पूर्व ही कुण्डेरा रेंज का चार्ज मिला है। जहां तक कु ण्डेरा रेंज में वन भूमि पर बस्ती के बसने की बात है तो इस संबंध में गत माह सीसीएफ ने भी कुण्डेरा रेंज का दौरा किया था। बस्ती का सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है। सर्वे के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– रामखिलाड़ी मीणा, कार्यवाहक रेंजर, कुण्डेरा।