25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिवसीय विधिक सेवा सप्ताह 12 से

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा।

जिला न्यायालय एडीआर सेंटर पर पत्रकार वार्ता में जानकारी देती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा।

सवाईमाधोपुर. जिला न्यायालय एडीआर सेंटर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। इसमें बताया कि विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 12 से 18 नवम्बर तक होगा। इसके तहत कई कार्यक्रम होंगे। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि सप्ताह का आगाज 12 नवंबर को इंदिरा मैदान से विधिक जागरूकता रैली से होगा। रैली एडीआर सेंटर पहुंचेगी। यहां सप्ताह का औपचारिक आगाज होगा। सप्ताह के दूसरे दिन 13 नवंबर को नाल्सा की ओर से आपदा पीडि़तों को विधिक सेवा व तस्करी, वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों के लिए विधिक सेवाएं व योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

इसी प्रकार 14 नवंबर को नाल्सा एवं राल्सा की ओर से चलाए जा रहे विधिक सेवा कार्यक्रमों के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। 15 नवंबर को स्कूलों, कॉलेजों, पुलिस स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों सहित अन्य स्थानों पर पर्यावरण सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानून, मेंटल हैल्थ आदि की जानकारी दी जाएगी। सप्ताह के तहत 16 नवंबर को स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 17 नवंबर को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विधिक जागरूकता की जानकारी दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य संस्थान के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा। 18 नवंबर को विधिक सेवा सप्ताह का समापन होगा। इसमें राल्सा एवं नाल्सा की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सप्ताह का समापन होगा।