27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानें रखीं बंद, जुलूस में मची अफरा-तफरी

दुकानें रखीं बंद, जुलूस में मची अफरा-तफरी   मंदिर गेट पर हथियार लेकर खड़े हो गए पुजारी के पुत्र अग्रवाल-खण्डेलवाल समाज ने थाना व एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन   सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी शहर में अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट विवाद के चलते दोनों समाजों की ओर से शुक्रवार को किए गए बाजार बंद के दौरान निकाले जा रहे जुलूस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुलूस के इंतजार में बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर पुजारी के पुत्र हथियार लेकर आ गए।

3 min read
Google source verification
दुकानें रखीं बंद, जुलूस में मची अफरा-तफरी

दुकानें रखीं बंद, जुलूस में मची अफरा-तफरी

दुकानें रखीं बंद, जुलूस में मची अफरा-तफरी
मंदिर गेट पर हथियार लेकर खड़े हो गए पुजारी के पुत्र
अग्रवाल-खण्डेलवाल समाज ने थाना व एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी शहर में अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट विवाद के चलते दोनों समाजों की ओर से शुक्रवार को किए गए बाजार बंद के दौरान निकाले जा रहे जुलूस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जुलूस के इंतजार में बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर पुजारी के पुत्र हथियार लेकर आ गए। जुलूस के वहां पहुंचने से पहले ही यह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई। इस घटनाक्रम से दोनों समाजों में रोष और बढ़ गया। समाज के लोग विभिन्न बाजारों से जुलूस निकालते हुए कोतवाली थाने पर पहुंचे और नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी की समझाइश के बाद जुलूस आगे बढ़ा। इसके बाद समाज के लोग उपखण्ड अधिकारी कार्यालय आकर धरने पर बैठ गए। समाजों के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक हमले की फिराक में खड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस को दो घण्टे का समय भी दिया। इस चेतावनी के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ब्रदीनाथ मंदिर पुजारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा तथा उनके तीनों पुत्रों नीरज शर्मा, ऋषिराज शर्मा तथा पूरण प्रसाद शर्मा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका तथा संघर्ष समिति संयोजक शम्भूदयाल आर्य व सह संयोजक रवीन्द्र खण्डेलवाल ने कहा कि पुजारी तथा उनके पुत्र ट्रस्ट भवन पर कब्जा करना चाहते हैं और सम्पत्ति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो दोनों समाजों का आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इस पर एसडीएम नरेन्द्र मीना ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष प्रमोद मोदी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, प्रहलाद मेठी, शिप्रा गोयल, महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, गोङ्क्षवद बरनाला, ट्रस्ट महामंत्री अनिल नाटानी, दिनेश डांस, व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरधारी धोलेटा, पूर्व उप सभापति दीपक ङ्क्षसघल, संजय गोयल, महिला अध्यक्ष संजना मित्तल, कुशला खूंटेटा, कविता खूंटेटा, सुदर्शन मित्तल, घनश्याम रावत, श्याम बाबू सामरिया, नवीन मोदी, विनीत डांस, कैलाश खूंटेटा, वेदप्रकाश, वेदप्रकाश मंगल, शम्भू इनायती, हनुमान लोहा, ओमप्रकाश धर्मकांटा, विजय ठाकुरिया, हरिओम भगत नरदेव आर्य, महेश आरडेया के अलावा माली समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीएल सैनी मौजूद रहे।
बंद रहे बाजार, खुली रही सब्जी मण्डी
इधर, दोनों समाजों के आह्वान पर शहर में समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे। इससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इस दौरान सब्जी मण्डी खुली रही। वहीं दोपहर एक बजे सभी बाजार खुल गए। इस दौरान लोगों ने खरीदारी की।

पुजारी के पक्ष में आए ब्राह्मण समाज के लोग
गंगापुरसिटी. बद्रीनाथ पुजारी तथा उनके पुत्रों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही उनकी रिहाई की मांग की। मनोनीत पार्षद रविकांत मिश्रा, डॉ. डीसी शर्मा सहित अन्य लोगों ने कहा कि ट्रस्ट का विवाद कई वर्षों से है। अग्रवाल व खण्डेलवाल समाज के दबाव में आकर पुलिस ने पुजारी रामेश्वर शर्मा तथा उनके पुत्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों समाज अनाधिकृत रूप से मंदिर पर कब्जा जमाना चाहते हैं, जबकि यह मंदिर सर्व समाज का है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहां से जो निर्णय होगा, वह मान्य होगा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।
जमानत पर रिहा
कोतवाली पुलिस ने मंदिर पुजारी तथा उनके तीनों पुत्रों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां चारों को जमानत तथा 20-20 हजार रुपए के मुचलकों पर रिहा कर दिया गया। इधर दोनों समाजों ने सामूहिक रूप से पुजारी तथा उसके तीनों पुत्रों के खिलाफ जुलूस पर हमला करने के प्रयास तथा धमकी देने की प्राथमिकी कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपी।