26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश की झमाझम, पर जिला मुख्यालय तरसा

जिले के ग्रामीण अंचल में हुई अच्छी बारिश, किसानों के खिले चेहरे

2 min read
Google source verification
बारिश की झमाझम, पर जिला मुख्यालय तरसा

चौथ का बरवाड़ा. सडक़ पर बहता बारिश का पानी।

सवाईमाधोपुर. शहर सहित जिलेभर में रविवार को दिनभर गर्मी व उमस के बाद अपराह्न तीन बजे से मौसम ने करवट बदली। इस दौरान जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि जिला मुख्यालय पर महज बूंदाबांदी हुई। इससे शहरवासी निराश दिखे।

जिला मुख्यालय पर सुबह से गर्मी का जोर रहा। दोपहर बाद एकाएम मौसम पलटा। अचानक से आसमान में काले बादल छाए गए। इस दौरान कुछ देर बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बारिश से खिले किसानों के चेहरे
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में रविवार को दिन भर सूरज की बादलों से आंखमिचोली चलती रही। शाम होते होते आसमान में काले बादल छाए और थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से कस्बे की सडक़ों पर बारिश का पानी बह निकला। क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

अच्छी बारिश से मौसम हुआ सुहाना
भगवतगढ़. कस्बा सहित आस-पास के गांवों झोपड़ा, सिरोही, बन्धा, लोरवाड़ा, जटवाड़ा कलां आदि में रविवार को अपरान्ह हुई अच्छी बरसात ने किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता ला दी। रविवार अपराह्न करीब तीन बजे तेज बरसात हुई। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। करीब आधे घंटे हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

किसान नरेंद्र सिंह एवं ओम प्रकाश ने बताया कि बरसात होने से किसानों के खाली पड़े खेतों में अब खरीफ की फसल की बुआई हो सकेगी। निकटवर्ती झोपड़ा गांव, बन्धा, लोरवाड़ा, जटवाड़ा कलां, सिनोली, बनोटा, सुनारी, नींदड़दा, आदलवाड़ा कलां, जौंला, क्यावड में भी अच्छी बरसात होने की जानकारी मिली।

तेज हवा के साथ बारिश
पीपलवाड़ा. क्षेत्र में पिछले दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इससे लोग खासे परेशान थे। इस दौरान रविवार दोपहर बाद मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। काले बादलों की घटा छाई तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। इधर खेत खलियान में पानी भर गया। किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार खत्म हुआ। इससे किसानों की अगेती खरिफ की फसल को जीवनदान मिल गया।

तेज बारिश से सडक़ों पर बहा पानी
पीपलदा. ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र में रविवार शाम को तेज बारिश हुई। सुबह से मौसम साफ था और गर्मी के साथ उमस बनी हुई थी। शाम को आसमान में घटा छा गई और तेज हवाएं चलने लगी। इसके साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश करीब 20 मिनट हुई, लेकिन बारिश तेज होने से सडक़ों पर पानी बह निकला। इसके बाद रिमझिम बरसात होती रही । बरसात के चलते लोगों को उमस से राहत मिली। तथा मौसम भी सुहाना हो गया। अच्छी बारिश होने से किसान खुश नजर आए।

सावन के सातवें दिन बरसे मेघ
बौंली. उपखंड मुख्यालय पर रविवार को मौसम का मिजाज बदला। मुख्यालय बौंली सहित आस-पास के क्षेत्र में मेघ जमकर बरसे। आधा घंटा चले बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई साथ ही मौसम सुहावना हो गया। सावन का प्रथम सप्ताह सूखा निकल जाने के बाद हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली।