
In the Chautakkabarada Holi, with the joy of Holi, the twinkling Shyam devotee
कस्बे में इस बार श्याम भक्तों की ओर से खास आकर्षण भगवान श्याम की शोभा यात्रा रही। एक खुुले वाहन में श्याम प्यारे की झांकी सजा कर शोभायात्रा निकाली, जो गढ़ से शुरू होकर मुख्य बाजार होती हुई विभिन्न मार्गों से निकली। इस दौरान रंग और अबीर से सरोबार श्रद्धालु श्याम बाबा के होली गीतों पर नाचते झूमते चल रहे थे।लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शिवाड़ के घुश्मेश्वर मंदिर परिसर में होलिका दहन के बाद फागोत्सव मनाया। इसमें टीना और रीना भारती ने देर रात तक होली भजन और गाीतों से बांधे रखा।
Published on:
14 Mar 2017 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
