26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

- सुबह से दोपहर व देर शाम तक चला राखी बांधने का सिलसिला

Google source verification

सवाईमाधोपुर. भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्योहार रक्षाबंधन जिलेभर में बुधवार को उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उधर, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन को लेकर सुबह से शाम तक राखी की दुकानों पर भीड़ रही।
इससे पहले मुहूर्त को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी थी लेकिन किसी ने सुबह के समय तो किसी देर शाम को रखी बांधी। इस बार भद्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी थी लेकिन इस बीच किसी ने सुबह व दोपहर तो कसी ने रात नौ बजे बाद राखी बांधी। वहीं त्यौहार को लेकर बच्चों से बड़ों तक में उत्साह देखा गया। वहीं बहनों ने नए परिधान पहनकर हाथ में थाली लिए अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बांधी। भाई और बहनों का लगातार आना-जाना लगा रहा। कई जगह देर रात तक रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया।
भाइयों ने भी जमकर की थी तैयारी
सप्ताहभर से बहने अपने भाई की कलाई सजाने के लिए तैयारी में लगी थी। ऐसे में एक से बढकऱ एक डिजाईनदार राखी खरीदकर अपने भाईयों की कलाई पर बांधी। वहीं भाईयों ने भी अपने बहनों के लिए जमकर खरीदी की है। इस दौरान किसी ने कपड़ा तो किसी ने सोने-चांदी के आभूषण तो किसी ने नकद राशि गिफ्ट में दी।
कई जगहों पर आज भी बाधेंगे राखी
वैसे तो बुधवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। लेकिन इस बार मुहुर्त को लेकर संशय होने से गुरुवार को भी कई जगहों पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दौरान बहने अपने भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधेगी।