19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की ओर से गरीब लोगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ ढाणी के लोगों तक नहीं पहुंचा है।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

खण्डार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण।

खण्डार. ग्राम पंचायत खण्डेवला के गांव गोपालपुरा की ढाणी में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण प्रभु, गोपाल, रामजीलाल, हरपाल आदि ने बताया कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की ओर से गरीब लोगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ ढाणी के लोगों तक नहीं पहुंचा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार किशन मुरारी मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है ।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस सम्बन्ध में सरपंच को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सरपंच प्रणवीर सिंह ने बताया कि पूरी ढाणी के बिजली के बिल बकाया होने के कारण पानी की मोटर नहीं चल सकती है। नरेगा की योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम भेज दिए है। प्रधानमंत्री आवास की सर्वे रिपोर्ट ली जा रही हैं।

बाइपास पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं, हादसे का अंदेशा
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में चौथ माता मन्दिर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए सवाईमाधोपुर मार्ग पर तहसील कार्यालय से बाइपास निकाला गया है। यह मार्ग चौथ माता सरोवर के चारों ओर से निकाला गया है। जिस पर पडऩे वाले तीन नालों की पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से समाधान नहीं हो पाया है। माता के आने वाले भक्तों को पहले मुख्य बाजार में होकर निकलना पड़ता था।

ऐसे में कस्बे में बार बार की समस्या आती थी। इसको देखते हुए चौथ माता बाइपास की मंजूरी मिली। यह बाइपास कस्बे की सीमा से दशहरा मैदान के पास से चौथ माता सरोवर होकर निकाला गया है। इस मार्ग पर तीन स्थानों पर माताजी तालाब में आने वाले पानी के नाले पड़ते है। विभाग के ठेकेदारों ने मार्ग तो बना दिया लेकिन किसी भी पुलिया पर सुरक्षा दीवार नहीं बनाई। ऐेसे में सुरक्षा दीवार के अभाव में हमेशा ही हादसों का अंदेशा बना हुआ है।

विधानसभा का घेराव कल
सवाईमाधोपुर. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में विद्यालय सहायक की भर्ती को पूरा नहीं करने के विरोध में सोमवार को विधान सभा का घेराव किया जाएगा। इसमें जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी मित्र शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष बृजवासी गुर्जर ने संकल्प यात्रा के दौरान विद्यार्थी मित्रों को नियमित करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार की ओर से अब तक इस घोषणा को पूरा नहीं किया है्र।

चुनाव आज
सवाईमाधोपुर. आयुर्वेद चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला शाखा के चुनाव रविवार को दोपहर बारह बजे से गौतम आश्रम में होंगे। जिलाध्यक्ष कालूराम मीणा ने बताया कि इसमें जिलाध्यक्ष, महासमिति सदस्य व राजपत्रित अधिकारी सेवा सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कोठारी भी मौजूद रहेंगे।