सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय व उसके आसपास के क्षेत्र में गरुवार रात करीब पौने बारह बजे तेज आंधड़ तूफान आने से काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों व रास्तों पर पेड़ टूटकर गिर गए। ऐसे में मार्ग अवरूद्ध हो गया और बिजली के तार व पोल टूटने के कारण कई कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति बाघित हो गई। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सुबह से ही विद्युत निगम की ओर से जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त बिजली के पोल व तारों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद क्षेत्र की कई कॉलोनियों में दोपहर के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। अंधड़ में जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 54 की रेलवे कॉलोनी स्थित रैगर मोहल्ला में एक मकान की छत के चद्दर उड़ गए ,जिसके चलते आंधी तूफान एंव बारिश से मकान में रखा खाने पीने ओढऩे सहित समूचा सामान खराब हो गया ,गनीमत रही कि मकान में रहने वाला परिवार सुरक्षित रहा एवरना कोई बड़ी दुर्घटना या जनहानि भी हो सकती थी। पीडि़त महिला संतरा देवी ने बताया कि बीती रात आये तूफान में उसका पूरा का पूरा आशियाना तबाह हो गया ,घर की छत के चद्दर उडऩे से उनका सारा घरेलू सामान खराब हो गया ,चद्दर उडऩे से उसके मकान पर छत नही रही ,वहीं कई चद्दर टूटकर घर मे ही गिर गए ,जिससे घरेलू सामान खराब हो गया , वहीं तूफान के बाद आई बारिश से सारा घरेलू सामान भीग गया ,संतरा का कहना है कि घर के चद्दर उडऩे के बाद उसका पूरा परिवार रात भर बैठा रहा और बैठकर ही पूरी रात गुजारी एसुबह चाय बनाने तक का सामान नही बचा , आशियाना उजडऩे से पूरा परिवार गमजदा है ,सुबह स्थानीय पार्षद रामसहाय मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया ,पार्षद में प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ।
पेड के नीचे दबी कार
आवासन मण्डल में बस स्टैण्ड के पास आंधड़ से एक पड़े टूटकर गिर गया। इससे बिजली के दो पोल व तार भी टूट गए और पेड के नीचे दबने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पेड टूटकर एक पकान की छत तक जा गिरा गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसी प्रकार आवासन मण्डल रोड पर शनि देव मंदिर के पास सड़क पर एक पेड टूटकर गिर गया। इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। बाद में पेड को हटाकर मार्ग को सुचारू कराया गया। इसी प्रकार बजरिया के टोंक बस स्टैण्ड के पास भी एक पेड टूटकर गिर गया। वहीं मण्डी रोड पर भी एक पेड टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। इसी प्रकार सिविल लाइन , कलक्ट्रेट रोड ,महावीर पार्क के पास भी कई पेड आंधड से पेड टूट गए।