25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव : कॉलेज में जारी प्रवेश प्रक्रिया, आईडी कार्ड आवंटन में होगी देरी

छात्रसंघ चुनाव : कॉलेज में जारी प्रवेश प्रक्रिया, आईडी कार्ड आवंटन में होगी देरी

less than 1 minute read
Google source verification
Student union election

College sawai madhopur

सवाईमाधोपुर. छात्रसंघ चुनावों ( Student union election ) का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इसके बाद से ही कॉलेजों में चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, लेकिन अभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय ( Government Girls College ) व राजकीय कन्या महाविद्यालय में अब तक प्रवेश प्रक्रिया ही चल रही है। ऐसे में अब तक दोनों महाविद्यालयों में कितने विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। अभी तक यह तय नहीं हो सका है। ऐसे में कार्ड बनने में देरी हो रही है।

दवाओं को टोटा भोग रहा औषधालय

एमए का परिणाम बाकी
अभी तक एमए प्रिवियस का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों ने फीस जमा कराकर अगले वर्ष में प्रवेश ले लिया था, लेकिन अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क वापस लौटाया जाएगा। इसके बाद ही महाविद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या का पता चल सकेगा। इसके बाद महाविद्यालय के पोर्टल पर भी अपग्रेड किया जाएगा और फेल होने वाले विद्यार्थियों का नाम हटाया जाएगा।

गल्र्स कॉलेज में 500 कार्ड बनने भेजे
वहीं गल्र्स कॉलेज में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के कारण वहां 500 छात्राओं के एडमिशन कार्ड बनने के लिए भेज दिए गए हैं। पीजी कॉलेज में यह प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। वहीं गत वर्ष की बात की जाए तो पीजी कॉलेज में 5 हजार व गल्र्स कॉलेज में 1588 विद्यार्थियों के कार्ड बनाए गए थे।

स्कूली छात्र की पिटाई, अभिभावकों को किया पाबंद, प्रधानाचार्य ने छात्र अभिभावकों