
सब-इंस्पेक्टर कम्बाइंड एग्जाम
1. जिन ध्वनियों के संयोग से शब्दों का निर्माण होता है, उन्हें क्या
कहते हैं?
(A) ध्वनि (B) प्रतिध्वनि (C) वाणी (D) वर्ण
2. अभ्यागत, आगन्तुक और पाहुना किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(A) अतिथि (B) दोस्त (C) माता (D) बादल
3. सागर, पयोधि, उदधि किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(A) समुद्र (B) पानी (C) तालाब (D) झरना
4. यदि हिन्दी वर्णमाला में ऋ को सम्मिलित कर दिया जाए तो वर्णों की कुल संख्या कितनी हो जाएगी?
(A) 45 (B) 52 (C) 5 (D) 57
5. हिन्दी की देवनागरी वर्णमाला में स्पर्श व्यंजन कितने हैं?
(A) 25 (B) 28 (C) 26 (D) 27
6. जिन स्वरों के उच्चारण में कम से कम समय लगता है अर्थात जिनके उच्चारण में अन्य स्वरों की सहायता नहीं लेनी पड़ती है, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अल्प स्वर (B) मूल स्वर (C) व्यंजन (D) संधि स्वर
7. जो स्वर सजातीय स्वरों के संयोग से बने हैं, उन्हें कहते हैं-
(A) दीर्घ स्वर (B) हृस्व स्वर (C) मूल स्वर (D) अल्प स्वर
8. संयुक्त स्वर के उदाहरण हैं-
(A) अ, इ, उ (B) आ, ई, ऊ (C) ए, ऐ, ओ, औ (D) उपयुक्त सभी
9. वर्णों, शब्दों, पदों और वाक्यों का क्या रूप और प्रयोग है, इन तत्त्वों का निरीक्षण करके जो शास्त्र किसी भाषा के नियम निर्धारित करता है, उसे क्या कहते हैं? (A) भाषा विज्ञान (B) ध्वनि विज्ञान (C) लिपि (D) व्याकरण
10. हिन्दी का पाणिनी किसे कहा गया है?
(A) पंडित कामता प्रसाद गुरु (B) आचार्य किशोरीदास वाजपेयी (C) अम्बिका दत्त व्यास (D) राहुल सांस्कृत्यायन
11. हिन्दी शब्दानुशासन किसकी कृति है?
(A) राहुल सांस्कृत्यायन (B) पंडित कामता प्रसाद गुरु (C) बाबू रामचरण सिह (D) आचार्य किशोरीदास वाजपेयी
12. कोई शब्द जब तक किसी वाक्य का अंश नहीं बन जाता, तब तक शब्द रहता है, जब वह वाक्य में प्रयुक्त हो जाता है तो उसे कहते हैं-
(A) वाक्य (B) पद (C) संयुक्त शब्द (D) संयुक्त वाक्य
13. जिसका अस्तित्व होता है या होने की कल्पना की जा सकती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) संज्ञा (B) वस्तु (C) क्रिया (D) विशेषण
ANS. - 1. d, 2. a, 3. a, 4. b, 5. a, 6. b, 7. a, 8. c, 9. d, 10. b, 11. d, 12. b, 13. b
Published on:
25 Sept 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
