सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर बाघ परियोजना से शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाघिन टी-79 के एक जिंदा बचे शावक को रणथम्भौर से बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया। इस बार रणथम्भौर से शावक को जयपुर के नहारगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है। ऐसे में अब एक और शावक रणथम्भौर से विदा होकर बॉयोलोजिकल पार्क में पहुंच गया है। इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ पी काथिरवेल, उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता, डॉ. सीपी मीणा, डॉ. राजीव गर्ग आदि मौजूद थे।
पीसीसीएफ के आदेश के बाद की कई शिफ्टिंग
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से गत दिनों टी-79 के शावक को बेहतर देखभाल के लिए रणथम्भौर से किसी बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट करने की पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद वन विभाग के पीासीसीएफ की ओर से शुक्रवार को शावक को रणथम्भौर से जयपुर के नहारगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट करने की अनुमति दी गई थी इसके बाद विभाग की ओर से रात को शावक को जयपुर के नहारगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया।
शाम पांच बजे करीब हुई बैठक
पीसीसीएफ से टी-79 के शावक को बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट करने की अनुमतिमिलने के बाद वन विभाग की ओर से सीसीएफ कार्यालय में एक बैठक की गई। बैठक में रणथम्भौर के सीसीएफ, उपवन संरक्षक, पशु चिकित्सक आदि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से शुक्रवार को ही शावक को रणथम्भौर से शिफ्ट करने का निर्णय किया गया।
शाम सात बजे शुरू हुई प्रक्रिया
वन अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से शिफ्टिंग का निर्णय करने के बाद वन विभाग की ओर से शाम सात बजे के करीब शावक को शिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया गया। सबसे पहले वन विभाग के पशु चिकित्सकों की ओर से शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों की ओर से शावक को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया। इसके बाद विभाग की और से नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथोरियटी (एनटीसीए)की गाइडलाइनके अनुसार रात करीब साढ़ आठे बजे वन विभाग की ओर से शावक को विषेष वाहन से सडक़ मार्ग से जयपुर के बॉयोलोजिकल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया।
तीसरा शावक जिसे इस साल किया गया बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट
वनअधिकारियों ने बताया कि इस साल यह तीसरा शावक है जिसे रणथम्भौर से बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले फरवरी माह में वन विभाग की ओर से बाघिन टी-114 के दो शावकों को रणथम्भौर से कोटा के अभेडा बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था।
इनका कहना है…
पीसीसीएफ के निर्देश पर शुक्रवार रात को टी-79 के शावक को सडक़ मार्ग से जयपुर के बॉयोलोजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया है। शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
– मोहित गुप्ता, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना,सवाईमाधोपुर।