22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

हुसैन की याद में निकाले ताजिए

मुस्लिम समुदाय की ओर से किया गया आयोजन

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिले भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से शनिवार को मोहर्रम मनाया गया । इस अवसर पर जिला मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में भी शहर से मातमी धुनों पर ताजिए निकाले गए । जिला मोहर्रम कमेटी के सदर डॉ. अनसार अहमद ने बताया कि त्याग ओर बलिदान के प्रतीक हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत अली के बेटे हजरत इमाम हुसैन की याद में शाम ५ बजे शहर स्थित इमाम बाडा पर दस्तार बंदी की गई। इसके बाद हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए । ताजिए का जुलुस शहर के मुख्य बजार से होते हुए , जिला अस्पताल के पास स्थित करबला पहुचे जहां ताजियो को दफनाया गया।इससे पहले सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियोंं का दौर लगातार जारी रहा।

अखाड़े बाजो ने दिखाए करतब
इससे पहले तस्तार बंदी कार्यक्रम के दौरान अखाड़े बाजो ने अखाडे बाजों ने दण्डपेल, तलवार बाजी आदिकई प्रकार के करतब दिखाकर मौके पर मौजूद लोगो को अगूलियॉ दबाने पर मजबूर कर दिया । इसके बाद अखाड़ो के उस्तादों की भी दस्तार बंदी कराई गई। इसके बाद सभी अखाड़ो के उस्तादो ने मोहर्रम कमेटी के सदर डॉ. अनसार अहमद की दस्तारबंदी की। इस दौरान बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। इसदौरान इमाम हुसैन की शहाद को याद करते नजर आए।
सुरक्षा के रहे माकूल प्रबंध
कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी माकूल प्रबंध किए गए और जुलूस के दौरान मार्ग में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। हालांकि कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।