25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

शिक्षक चुनावी में ड््यूटी में मस्त, स्कूलों में कार्य हो रहे प्रभावित

-परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन कार्य भी होगा बाधित

Google source verification

सवाईमाधोपुर. सरकार व शिक्षा विभाग भले ही नई-नई योजनाएं चलाकर पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने के खूब प्रयास किए जा रहे हो मगर शिक्षा अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। आगामी दिनों में चुनाव है और सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बीएलओ व अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया हुआ है। जिले में कार्यरत शिक्षक को फिलहाल विभिन्न स्थानों पर बीएलओ का जिम्मा संभाल रहे हैं। कई शिक्षक अन्य कार्य में भी लगे हैं। ऐसे में परीक्षाओं के साथ कई कार्य प्रभावित हो रहे है।
चुनाव में 1600 से अधिक लगे है शिक्षक
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले से विभिन्न प्रकोष्ठों में 1600 से अधिक शिक्षकों की ड््यूटी लगी है। चुनाव में शिक्षक बीएलओ, एफएसटी, एसएसटी, बीएसटी, बीबीटी, वोटर लिस्ट की अंतिम कॉपी, स्वीप कार्यक्रम, चुनाव में व्यवस्थाओं के सहयोग, तहसील, उपखंड व जिला कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों में अपनी सेवाएं दे रहे है।
यह कार्य होगा प्रभावित
शिक्षकों की विभिन्न प्रकोष्ठों में चुनावी ड््यूटी लगाने से स्कूलों में कई कार्य प्रभावित हो रहे है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का कार्य प्रभावित होने की पूरी संभावना है। जहां वर्तमान में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न हुई है, वहीं स्थानीय स्तर पर कक्षा एक से चार, छह से सात, नवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का दायित्व शिक्षकों की ओर से किया जाना है लेकिन चुनाव कार्य में लगे होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षा परिणाम, निर्माण आदि कार्य प्रभावित होंगे।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर भी पड़ेगा असर
लोकसभा चुनाव के मद््देनजर शिक्षकों की चुनावी ड््यूटी लगाने से एक मई से स्कूलों में नया सत्र चालू होगा। ऐसे में नवीन सत्र के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रभावित होने की भी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। उधर, चुनाव के कार्य में शिक्षकों के अतिरिक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों एवं अन्य विभाग से भी कार्मिकों को लगाया जा सकता था। इससे शिक्षा जैसा महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित नहीं होता। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिक्षा विभाग के कार्मिकों का उपयोग चुनाव कार्य में किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल…
-जिले में 984 बीएलओ की लगी है चुनाव में ड््यूटी।
-जिले में करीब 1600 से अधिक शिक्षकों की लगी है विभिन्न प्रकोष्ठों में ड््यूटी।
-स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का जिम्मा भी शिक्षकों पर है।

इनका कहना है…
इन दिनों चुनाव भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में शिक्षकों की ड््यूटी लगी है। हालांकि महिला शिक्षक सहित अन्य शिक्षक मिलकर स्कूलों में वैकल्पिक तौर पर व्यवस्थाएं संभाल रहे है।
कृष्णा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सवाईमाधोपुर