18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लू के थपेड़ों से रहे हाल बेहाल

गंगापुरसिटी. तापमापी का पारा एक बार फिर चढऩे लगा है। सुबह से बढ़ रही गर्मी दोपहर में आग बरसाने लगी है। ऐसे में कूलर पंखों की हवा बेअसर हो रही है। शाम को भी तपन बनी हुई है। शहर में शनिवार को दिनभर की गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Jun 03, 2017

गंगापुरसिटी. तापमापी का पारा एक बार फिर चढऩे लगा है। सुबह से बढ़ रही गर्मी दोपहर में आग बरसाने लगी है। ऐसे में कूलर पंखों की हवा बेअसर हो रही है। शाम को भी तपन बनी हुई है। शहर में शनिवार को दिनभर की गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

पानी से तो किसी ने शिकंजी से किया गला तर

तेज गर्मी में घरों से निकले लोग तरह-तरह के जतन कर गर्मी से बचने का प्रयास करते रहे। किसी ने शिकंजी-शर्बत पीकर तो कोई पानी पीकर गला तर करता दिखाई दिया। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बिजली की आंख-मिचौली

शहर में दिनभर तेज गर्मी से परेशान लोगों को बिजली कटौती का दंश भी झेलना पड़ा। कई बार बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान रहे। पेड़ की छांव तले राहगीर आराम करते दिखे।

नहाने का उठा रहे लुत्फ

गर्मी से निजात पाने के लिए लोग कुएं पर चल रहे इंजन, मोटर, होद, टंकी व नलों के नीचे बैठकर नहाने का लुत्फ उठा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठण्डे पानी से नहाकर गर्मी से निजात पाने का जतन करते रहे।

लहलाने लगी फसल

गत दिनों हुई बारिश व सिंचाई के बाद क्षेत्र में ज्वार की फसल लहलहाने लगी है। इधर, किसानों ने बारिश के बाद खेतों पर हकाई का कार्य शुरू कर दिया है।