15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चातुर्मास के लिए श्रीफल किया भेंट

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
श्रीफल भेंट करते जैन समाज के लोग।

सवाईमाधोपुर आलनपुर स्थित चमत्कारजी में सुकुमालनंदीजी ससंघ को श्रीफल भेंट करते जैन समाज के लोग।

सवाईमाधोपुर. सुकुमालनंदी ससंघ को दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी आलनपुर में चातुर्मास करने के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज चातुर्मास समिति के नेतृत्व में रविवार को श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चातुर्मास समिति के अध्यक्ष डॉ. शिखरचन्द जैन, कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश छाबड़ा एवं समाज व स्वागताध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा ने दीप प्रज्वलन से की।

रश्मि जैन श्रीमाल द्वारा प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन समिति के महामंत्री महावीर बज एवं प्रचार प्रसार सहयोगी हरसीलाल जैन ने संयुक्त रूप से किया। समिति के मंत्री निर्मल भौंसा, अशोक बडज़ात्या, श्रद्धालु मनोज सौगानी, विजिया बडज़ात्या सहित उपस्थित गणमान्य श्रद्धालुओं ने भजन, संवाद, कविता आदि के माध्यम से चातुर्मास की विनती की। धर्म सभा के दौरान आचार्य सुकुमालनंदी ने उपस्थित जनसैलाब के बीच अपने हाथ उठाकर मुखारबिन्द से चातुर्मास का मंगल आशीष दिया।

मंगल कलश की स्थापना : चातुर्मास के मंगल कलश की स्थापना 29 जुलाई को होगी और इसके साथ ही चातुर्मास शुरू होगा।सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर आस-पास इलाकों के लोगों के साथ-साथ नैंनवा, इन्दौर के धर्मावलम्बियों सहित स्थानीय समाज के लोग मौजूद थे।


महाआरती की तैयारियां शुरू
सवाईमाधोपुर. विद्यासागर महाराज की जैनेश्वरी दीक्षा के 50 वर्ष की संपूर्ति पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित संयम स्वर्ण जयंती संपूर्णता महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को महाआरती की जाएगी। महाआरती के संयोजक व वैयावृति मण्डल के सदस्य भागचन्द भसावड़ी एवं उनकी सहयोगी टीम के निर्देशन में समाजजन महाआरती के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी के विशाल प्रांगण में रात 8.30 बजे आरती का आयोजन होगा।


जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
छाण. बहरावण्डा खुर्द कस्बे में स्थित न्यू कॉलोनी में प्रवेश करते ही टोंक शिवपुरी स्टेट हाइवे पर दो बारिश होते ही सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन प्रशासन के आला अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन सड़क मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग