24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण-सुदामा की सजाई झांकी

कृष्ण-सुदामा की सजाई झांकी

2 min read
Google source verification
सजाई गई कृष्ण-सुदामा की झांकी ।

पीपलदा कस्बे में चल रही कथा में सजाई गई कृष्ण-सुदामा की झांकी ।

पीपलदा. कस्बे में यादव मोहल्ला स्थित शिवमंदिर के पास चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को कृष्ण व सुदामा की आकर्षक झांकी सजाई गई। इससे पहले पंडित गिरिराज प्रसाद शर्मा ने श्रीकृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन पूजा के बारे में वर्णन किया। आयोजन से जुड़े बजरंग लाल गुप्ता ने बताया कि इस दौरान छप्पनभोग की झांकी भी सजाई गई। झांकियों को देखने के लिए काफी भीड़ रही। कथावाचक पंडित शर्मा ने कहा कि कथा श्रवण से जन्म जन्मान्तर के विकार नष्ट होते है । कथा मे गुरुवार को रुक्मिणी विवाह आदि की कथा होगी।पीपलदा कस्बे में चल रही कथा में झांकी सजाई गई


भगवान की भक्ति से ही मिलता है सुख
खण्डार. कस्बे में गीता भवन परिसर में एसके योगी महाराज की पुण्य स्मृति व महाराज के संकल्प की पूर्णाहुति के निमित्त में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में व्यास पीठ पर विराजमान पं. श्याम सुन्दर दुबे ने कथा मेें भागवत महात्म्य, सती चरित्र, राम कथा आदि का वर्णन किया। कथा में बताया कि भगवान की भक्ति को सहज भाव व बिना स्वार्थ के करने पर ही सच्चा सुख मिलता है। कथा का श्रवण करने पूर्व केबिनेट मंत्री अशोक बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, नवल किशोर सीठा आदि कई लोग मौजूद थे।


जिला कलक्टर से की मुलाकात
चौथ का बरवाड़ा. ग्राम विकास संघ के अध्यक्ष जगराम मीना के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय पहुंच कर सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने जिला कलक्टर पीसी पवन से मुलाकात की। इस दौरान उनका स्वागत किया। इसी तरह संघ ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का भी स्वागत किया। इस अवसर पर जिला मंत्री विजेन्द्र सिंह, सवाईमाधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल मीना, चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल मीना, गंगापुरसिटी ब्लॉक मंत्री लक्ष्मीकांत सिंघल, प्रदेश प्रतिनिधि शिवचरण बंसल, जिला उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र योगी, ओमप्रकाश स्वर्णकार, निजी सहायक सत्यनारायण माहुर आदि मौजूद रहे।