सवाईमाधोपुर. इस साल चैत्र माह में ही जेठ जैसे गर्मी के हालात बने है। इन दिनों दिन में तेज तपन से लोगों के बुरे हाल है। तापमान का पारा 41 डिग्री तक चढ़ गया है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल है। पंखा, कूलर व एसी के बिना लोगों को राहत नहीं है। समय से पहले अधिक धूप व गर्मी पडऩे से लोग दोपहर को घरों में दुबक रह रहे है। शहर व ग्रामीण अंचलों में दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। जिला मुख्यालय पर रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
गमछा व स्कार्फ का कर रहे उपयोग
अधिक धूप होने से लोग घरों से छतरी लेकर निकलते हैं। वहीं कामकाजी लोग सिर पर गमछा व महिलाएं व युवतियां स्कार्फ पहनकर घरों से बाहर निकल रही है। अभी से पड़ रही गर्मी को देखते हुए लोग अपने घरों में कूलर व एसपी मरम्मत करा रहे हैं। गर्मी बढऩे से कूलर व पंखा दुकानों में पूछ परख बढ़ गई है और बिक्री भी शुरू हो गई है। शहर में सड़क किनारे कई जगह कूलर मरम्मत व नए कूलर-पंखे की दुकाने भी सज गई है।
पार्कों में चहल-कदमी शुरू
दिन में बढ़ती गर्मी के चलते दोपहर के समय बाजारों में भी चहल-पहल कम हो रही है। पार्क भी सूने ही रहे और शाम के समय ही पार्कों में चहल-कदमी शुरू हुई। स्थिति ये है घरों में छत पर रखी टंकियों का पानी भी दोपहर तक आग की तरह गर्म हो जाता है।
शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़
गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। बाजार में कूलर, पंखा और एसी की दुकानों पर भीड़ नजर आई। हालांकि पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस बार अप्रेल में ही इतनी गर्मी हे, तो मई व जून में क्या होगा।
फोटो कैप्शन
सवाईमाधोपुर.निकटवर्ती कुस्तला गौशाला के सामने मेगा हाईवे पर दोपहर सुनसान रोड।