20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

बाघ ने रोकी श्रद्धालुओं की राह

रणथम्भौर दुर्ग पर आया बाघ वन विभाग ने रोका श्रद्धालुओं का प्रवेश सुबह नौ बजे से शाम तक बना रहा बाघ का मूवमेंट

Google source verification

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पास हम्मीर महल की ओर एक बाघ आ गया। बाघ हम्मीर महल के पास घंटों तक झाडिय़ों में बैठा रहा । बाघ का मूवमेंट होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की टे्रकिंग में जुट गई। वहीं दुर्ग के मार्ग पर बाघ का मूवमेंट होने की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग की ओर से गणेश धाम के गेट को बंद कर दिया गया और श्रद्धालुओं को गणेश धाम से अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीबदस बजे एक बाघ हम्मीर महल के पास आ गया और काफी देर तक वहीं झाडिय़ों में बैठा रहा। हालांकि बाघ के स्पष्ट रूप से नजर नहीं आने के कारण अब तक बाघ की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि देर शाम को बाघ का मूवमेंट फिर से जंगल की ओर हो गया और वन विभाग ने राहत की सांस ली।
स्टॉफ को तैनात कर श्रद्धालुओं को किया डायवर्ट
सूचना पर वन विभाग की ओर से मौके पर वन कर्मियों की टीम को तैनात कर दिया गया और एहतियात के तौर पर हम्मीर महल की ओर वाले रस्तें पर पर्यटकों को नहीं जाने दिया गया। विभाग की ओर से कई पर्यटकों को दूसरे रास्तों से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पहुंचाया और वापस लाया गया।
बने जाम के हालात
रणथम्भौर दुर्ग के हम्मीर महल के पास बाघ का मूवमेंट होने के कारण वन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को गणेश धाम पर ही रोका गया। वहीं बुधवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की आवक अधिक होने के कारण गणेश धाम पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इससे जाम के हालात बन गए और श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।
इनका कहना है…
रणथम्भौर दुर्ग के पास बुधवार सुबह से ही एक बाघ का मूवमेंट बना हुआ था। ऐसे में गणेश धाम पर श्रद्धालुओं को रोका गया। एहतियात के तौर पर मौके पर वनकर्मियोंं की टीम को तैनात कर दिया गया है।
– महेश शर्मा, क्षेत्रीय वनाधिकारी, आरओपीटी, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़