सवाईमाधोपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए भले ही राज्य सरकार व शिक्षा विभाग खूब ढिंढोरा पीट रहे है लेकिन जिले में हालात कुछ ओर बयां कर रहे है। जिले में पिछले तीन साल से 10वीं व 12वीं बोर्ड की मेधावी छात्राओं को अब तक स्कूटी का इंतजार है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 22 व 2021-21 में 23 बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार नहीं मिला है। इसी प्रकार मेधावी स्कूटी योजना में 18 छात्राओं को अब तक स्कूटी का इंतजार है। ऐसे में इन दिनों छात्राओं के अभिभावक कभी स्कूलों में तो कभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चक्कर काट रहे है। योजना के तहत आठवीं में 40 हजार, 10वीं में 75 हजार व 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को एक लाख रुपए का पुरस्कार व स्कूटी प्रदान की जाती है।
इन बेटियों को मिलेगा पुरस्कार
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल व नि:शक्त वर्ग आठ वर्गों को शामिल किया गया है। योजना के तहत ऐसी छात्राएं, जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं की परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान पर रही है। इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्ययनरत आठों संवर्गो की ऐसी छात्राएं जिन्होंने बोर्ड की प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनको पुरस्कार देय होता है। 12वीं कक्षा के तीनों संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य में प्रथम स्थान पर 1 लाख रुपए और स्कूटी दी जाती है।
बसंत पंचमी पर नहीं मिला पुरस्कार
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय और पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को प्रदान किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया। ऐसे में दर्जनों छात्राएं पुरस्कार से वंचित रह गई।
यह है इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना
योजना के तहत 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की विभिन्न वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राओ ंको पुरस्कार स्वरूप आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि बालिका आगे की पढ़ाई जारी रखें। यह योजना वर्ष 2010-11 में शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसका नाम पद्््मश्री योजना कर दिया। इसे सरकार ने 2019 में पुन: इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना नाम दिया।
ये है मेधावी स्कूटी योजना
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले की टॉप 18 छात्राओं को मेधावी स्कूटी योजना के तहत स्कूटियोंं का इंतजार है। योजना में सामान्य वर्ग की दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है।
पिछले तीन साल की स्थिति(इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार)
वर्ष छात्राओं की संख्या
2019-20 22
2020-21 23
2021-22 0
……………………..
इनका कहना है
प्रियदर्शनी पुरस्कार व मेधावी स्कूटी योजना के तहत छात्राओं का इंश्योरेंस व पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीयन व इंश्योरेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। जिले की टॉप मेधावी छात्राओं के खाते में पुरस्कार स्वरूप राशि उपलब्ध करवा दी है।
एजाज अली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाईमाधोपुर