27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

इस बार जनाधार दिखाने के बाद ही मिलेंगे नर्सरी में पौधे, ये है कारण

-जिले में नौ नर्सरियों में तैयार हो रहे है 15 लाख पौधे

Google source verification

सवाईमाधोपुर. पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। बारिश की बूंदे गिरने के साथ ही चहुंओर हरितमा की तैयारी की जा रही है। विशेष बात ये है कि इस बार जनाधार कार्ड दिखाने पर ही नर्सरियों से निर्धारित मूल्य पर पौधे आमजन को मुहैया कराए जाएंगे। वन क्षेत्रों के बाहार गांव-कस्बों में पौधारोपण योजना के तहत वन विभाग की नौ नर्सरियों में 15 लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में आगामी मानसून में पौधारोपण के लिए विभाग की ओर से नए पौधे तैयार करने की तैयारी किए जा रहे है।
जिलेभर में फिर से विभिन्न सामाजिक संस्थाएं वन विभाग के साथ मिलकर पौध रोपण करेंगी। इसके लिए विभाग ने नर्सरियों में पौध तैयारी कर ली है। इस साल जिले में छायादार, फलदार व फूलदार सहित विभिन्न प्रजातियों के 15 लाख पौधों वितरण का लक्ष्य रखा है। इन पौधों से जिले में धरा हरी-भरी होगी। बारिश के सीजन में विभिन्न विभागों एवं जिले में वितरण करने के लिए वन विभाग ने पौधे तैयार कर लिए है। वन विभाग ने जिले की 9 पौधशालाओं में मानसून के दौरान पौध वितरण के लिए पौध तैयार की है। सभी पौधों का वितरण एक जुलाई से होगा।
इन प्रजातियों के पौधे
जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए है। इनमें वट, पीपल, नीम, सिरस, गूलर,नींबू,सीताफल, शहतूत, चुरैल, कंरज, कचनार, गुलमोहर, अशोक, शीशम, अमलताश, अरडू, सेंजना, बहेडा, अमरूद, अर्जुन, आम, जामुन, महुआ, आंवला, नीम, बिल्वपत्र आदि की पौध तैयार की है। इसके अलावा तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ के पौधे भी तैयार किए है।
इन दरों में मिलेगा पौधा
नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे की अलग-अलग दरें निर्धारित की है। वन विभाग के अनुसार नर्सरियों में 5 रुपए से लेकर 80 रुपए तक अलग-अलग दरों में पौधे उपलब्ध है। बारिश के मौसम में अमरूद के पौधों की अधिक मांग रहती है। ऐसे में अमरूदों की पौधे भी तैयार की है।
जिले में यहां-यहां है नर्सरियां
जिले में वन विभाग के अधीन कुल 9 नर्सरियां संचालित है। इनमें सवाईमाधोपुर में आलनपुर, चौथकाबरवाड़ा, भगवतगढ़, मलारना डूंगर, बौंली, गंगापुरसिटी, सिंथोली, नारायणपुर-टटवाड़ा, कुशलपुरा में नर्सरियां संचालित है। गर्मी के मौसम में यहां विभिन्न किस्मों की पौध तैयार हो गई है। ऐसे में बारिश शुरू होते ही विभिन्न संस्थाओं, स्कूल-कॉलेजों, घर-आंगन में पौधे लगाने के लिए वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

फैक्ट फाइल:
-जिले के लिए तैयार किए जा रहे पौधों की संख्या-15 लाख
-प्रत्येक पौधे की कीमत-5 रुपए से लेकर 80 रुपए तक
-जिले में वन विभाग की कुल नर्सरियां-9
-एक जुलाई से होगा पौधा का वितरण।
-नर्सरियों में जनाधार कार्ड दिखाने के बाद ही मिलेंगे आमजन को पौधे।
-6 माह के पौधों की दर-9 रुपए
-12 माह के पौधों की दर-15 रुपए

इनका कहना है
इस बार जनाधार कार्ड दिखाने पर ही आमजन को पौधे वितरित किए जाएंगे। जिले की विभिन्न नर्सरियों में इस बार 15 लाख पौधे तैयार किए जा रहे है। मानसून के आने के साथ ही पौधरोपण का कार्य शुरू किया जाएगा। एक जुलाई से पौधों का वितरण किया जाएगा।
श्रवण कुमार रेड्््डी, डीएफओ, सामाजिक वानिकी (वन विभाग)सवाईमाधोपुर