18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को लुभा रहा थ्रेसिंग फ्लोर

गंगापुरसिटी . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) दलहन के तहत कृषि विभाग की ओर से उपज को थ्रेसर से तैयार करने के लिए मूवेबल थ्रेसिंग फ्लोर (तिरपाल) उपलब्ध कराने की योजना किसानों को लुभा रही है। इसका नमूना यह है कि दिसम्बर माह में कृषि उपखंड गंगापुरसिटी में योजना के तहत 383 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया था।

2 min read
Google source verification
किसानों को लुभा रहा थ्रेसिंग फ्लोर

किसानों को लुभा रहा थ्रेसिंग फ्लोर

गंगापुरसिटी . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) दलहन के तहत कृषि विभाग की ओर से उपज को थ्रेसर से तैयार करने के लिए मूवेबल थ्रेसिंग फ्लोर (तिरपाल) उपलब्ध कराने की योजना किसानों को लुभा रही है। इसका नमूना यह है कि दिसम्बर माह में कृषि उपखंड गंगापुरसिटी में योजना के तहत 383 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया था। दो माह में ही लक्ष्य की तुलना में विभाग को करीब 3०० किसान ऑफलाइन आवेदन कर चुके हैं। साथ ही आवेदन का क्रम जारी है। किसानों के रुझान को देखते हुए विभागीय अधिकारयों को जल्द ही लक्ष्य की पूर्ति होने की उम्मीद है।


अनुदान का प्रावधान


योजना का क्रियान्वयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। कोई भी किसान ऑफलाइन आवेदन कर लाभान्वित हो सकता है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक पास व एक फोटो प्रस्तुत करना होता है।

इसके बाद किसान को निर्धारित मानक का 8 गुणा 6 मीटर का थ्रेसर फ्लोर (तिरपाल) खरीदना होता है। खरीद का बिल प्रस्तुत करने पर विभाग की ओर से अनुदान जारी किया जाता है। अनुदान राशि खरीद लागत की 5० प्रतिशत अथवा अधिकतम 15०० रुपए निर्धारित है, जो सीधे ही लाभार्थी किसान के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है।


यह है लाभ


किसान उपज को निकालने के लिए थे्रसर का प्रयोग करते हैं। इसके लिए उपज को एकत्र करने के लिए तिरपाल की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश किसानों के पास टाट-बोरी के कटे-फटे तिरपाल होते हैं। ऐसे में उपज के दाने इधर-उधर बिखर जाते हैं। योजना के तहत अच्छी क्वालिटी का तिरपाल मिलने से किसान इस नुकसान से बच जाता है।


कहां कितने लक्ष्य


गंगापुरसिटी कृषि उपखंड के लिए 383 का कुल लक्ष्य है। इसमें से 172 किसानों का लक्ष्य गंगापुरसिटी का है। वहीं 211 किसानों का लक्ष्य बामनवास क्षेत्र के लिए है। विभाग की ओर से गत वर्ष करीब दो गुना लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उपलब्धि भी इसी के अनुरुप रही।


रुझान है
थ्रेसिंग फ्लोर के प्रति किसानों को रूझान है। 383 के लक्ष्य की तुलना में करीब 3०० आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी आवेदन आ रहे हैं। फरवरी माह के प्रथम पखवाड़े तक संभवतया लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी।


- गोपाल शर्मा, कृषि अधिकारी, गंगापुरसिटी