
वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे कैद हुआ बाघिन टी-69 का शावक।
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर की बालेर रेंज में गुरुवार को कानेटी बीहड़ वन क्षेत्र में युवक का शिकार करने वाले बाघ ने शुक्रवार को अपनी लोकेशन में बदलाव कर लिया। बाघ युवक पर हमला करने के बाद शुक्रवार को रणथम्भौर बाघ परियोजना की खण्डार रेंज में जा पहुंचा। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ के ताजा पगमार्क खण्डार रेंज के डाबिच में मिले है। वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर बाघ की लगातार ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग कराई जा रही है।
बगीची में मूवमेंट होने की आशंका
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ के ताजा पगमार्क रणथम्भौर की खण्डार रेंज के डाबिच इलाके में एक बगीचे में मिले है। सूत्रों की माने तो बाघ का मूवमेंट अब भी बगीची में बना हुआ है। वन विभाग की ओर से बगीची के आसपास ट्रेकिंग के लिए टीम लगाई गई है। साथ ही ग्रामीणों को बगीचे के आसपास नहीं जाने की सख्त हिदायत भी दी गई है।
कैमरे में कैद हुआ बाघ
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार युवक की जान लेने वाला बाघ बाघिन टी-69 का मेल शावक है। इसकी उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है। वन विभाग से लगाए गए फोटो ट्रैप कैमरे में भी बाघ की फोटो कैद हुई है। फोटो कैद होने के बाद ही वन विभाग की ओर से बाघ के टी-69 का शावक होने की पुष्टि की गई है। वन विभाग की ओर से अब डाबिच में बगीची के आसपास अब फोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए है।
इनका कहना है
बाघ का मूवमेंट रणथम्भौर की खण्डार रेंज के डाबिच में बना हुआ है। बाघ की लगातार ट्रेकिंग कराई जा रही है।
कप्तानसिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर
Published on:
08 Jan 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
