सवाईमाधोपुर. वन्यजीव प्रेमी अब प्रदेश में जल्द ही बुधवार को प्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिनों के दीदार नहीं कर सकेंगे। वन विभाग की ओर से अब अन्य सभी विभागों की तर्ज पर टाइगर रिजर्व में भी सामूहिक अवकाश जारी करने की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में एक घोषणा के अनुसार एक अक्टूबर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र से बुधवार को सामूहिक अवकाश रखा जाएगा। ऐसे में बुधवार को प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में पर्यटक बुधवार को प्रदेश के किसी भी टाइगर रिजर्व में भ्रमण पर नहीं जा सकेंगे।
एसीएस ने जारी किए निर्देश
वन विभाग के एसीएस शिखरअग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। जानकारी के अनुसार एसीएस का तर्क है कि अन्य सभी विभागों में एक दिन का सामूहिक अवकाश रहता है। ऐसे में उसी तर्ज पर अब हर बुधवार को प्रदेश के सभी टाइगर रिर्जव में सामूहिक अवकाश घोषित करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में एसीएस की ओर से ट््यूट भी किया गया है। हालांकि अब तक स्थानीय वन अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
करोड़ों का होगा नुकसान
अगर वन विभाग की ओर से आगामी पर्यटन सत्र से इस निर्णय को लागू किया जाता है तो प्रदेश में वन विभाग व सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होगी। वर्तमान में प्रदेशभर में चार टाइगर रिजर्व व कई अभयारण्य है। इनमें सीजन के दौरान लाखों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते है। ऐसे में अगर वन विभाग की ओर से बुधवार को सामूहिक अवकाश घोषित करके पार्क भ्रमण पर पाबंदी लगाई जाती है तो वन विभाग व सरकार को को करोड़ों के राजस्व की हानि होगी।
एडवांस बुकिंग का क्या होगा
वन विभाग की ओर से यदि आगामी पर्यटन सत्र से बुधवार को पार्क भ्रमण पर पाबंदी लगाई जाती है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी पर्यटन सत्र में पूर्व में की जा चुकी एडवांस बुकिंग पर भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को विभाग कीओर से किस दिन व कैसे भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसकी विभाग कीओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐेसे में पर्यटक व्यवसायियों व पर्यटकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इनका कहना है…
एसीएस की ओर से एक अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी पर्यटन सत्र से बुधवार को टाइगर रिजर्व में सामूहिक अवकाश रखने की घोषणा की गई है। ऐसे में अब पर्यटक बुधवार को भ्रमण पर नहीं आ सकेंगे। हालांकि इस संबंध में लिखित में आदेश नहीं मिले है। लिखित में आदेश आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई कीजाएगी।
सेडूराम यादव सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर