
सरकार पर शोषण करने का आरोप
गंगापुरसिटी. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की ओर से मुख्य डाकघर के सामने दिए जा रहे धरने के14वें दिन प्रधानमंत्री के नाम सहायक अधीक्षक एस. के. बुनकर को ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ भगवानसहाय शर्मा की अध्यक्षता में आमसभा हुई। प्रदर्शन के दौरान मण्डल सचिव दारासिंह बैंसला ने सातवें वेतन आयोग और कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। मण्डल प्रवक्ता कलुआ राम सैन ने बताया कि सरकार ने 29 माह बीतने के बाद भी रिपोर्ट लागू नहीं की। सरकार ग्रामीण डाक सेवकों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है। इस दौरान सन्दीप धामोनियां, रामराज मीना, अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, गिर्राज शर्मा, रामावतार शर्मा, मुकेश गुर्जर, भुवनेश गर्ग, रमेश जैन मौजूद थे।
आदेशों की जलाई होली
बामनवास. नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रही मनरेगा संविदाकर्मियों की हड़ताल सोमवार को 35वें दिन जारी रही। संविदा कार्मिकों के अलावा कनिष्ठ लिपिक भी यहां अटल सेवा केन्द्र के बाहर धरने पर
बैठे रहे।
उन्होंने प्रशासनिक आदेशों की होली जलाकर विरोध व्यक्त किया। संविदाकर्मियों के अनुसार वे एक मई से धरने पर बैठे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत समिति की ओर से रोज नए नए आदेश निकाले जा रहे हैं। इन्हीं आदेशों की होली उन्होंने जलाई। इनमें बीएफटी से मनरेगा का कार्य कराने के आदेश दिए जाते हैं तो कभी अन्य तरह के आदेश दिए जा रहे हैं। जबकि नियमानुसार रोजगार सहायक के बिना मनरेगा कार्यों का संचालन नहीं किया जा सकता। इस दौरान रोजगार सहायक कुलदीप शर्मा, कैलाश गुर्जर, मोहनलाल सैनी, प्रदीप कुमार बैरवा, गोपाल लाल शर्मा, सुनिल मीना, शेरसिंह मीना आदि मौजूद थे।
ऑन लाइन आवेदन कल से
गंगापुरसिटी. राजकीय महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू होंगे। राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य पृथ्वीराज मीना ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी ई-मित्र पर एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के विद्यार्थी अधिकतक तीन वर्ष पुराना जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।
Published on:
05 Jun 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
