सवाईमाधोपुर. करीब 60 हजार की आबादी का रियासतकालीन शहर। जहां अधिकांश आबादी आज भी पुराने परकोटे के बीच संकरी गलियों में बसती है। इन गलियों में कपड़े की दुकानों समेत कई बाजार और बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स भी हैं। जहां कभी आग लगने की स्थिति में आग को काबू करने के लिए प्रशासन के पास कोई संसाधन नहीं है। आग बुझाने के नाम पर केवल टैंकर ही एकमात्र सहारा हैं। लेकिन टैंकर से तत्काल आग पर काबू पाना सम्भव नहीं है। ऐसे में शहर में कभी बड़ा हादसा होने पर नगर परिषद के पास आग बुझाने के लिए छोटी दमकल तक नहीं है। परिषद की बड़ी दमकले इन संकरे बाजारों में प्रवेश नहीं कर सकती है। ऐसे पानी के टैंकरों से आग बुझाना संभव नहीं है।
दो छोटी दमकलें लंबे समय से खराब
कहने को तो नगरपरिषद परिसर में छोटी दो दमकलें है लेकिन वे करीब चार साल से खराब पड़ी है। शहर के पुराने संकरे भाग के मोहल्लो में आग लगने पर दमकल की बड़ी गाडिय़ों के लिए आग बुझाना मुश्किल हो गया है। ऐसे इलाकों में आग लगने पर नियंत्रण के लिए कई वर्ष से छोटी दमकल गाडिय़ों की संख्त जरूरत है। किसी दिन इन मोहल्लों में आग लगने पर बड़ी अनहोनी हो सकती है।
छोटी दमकल के लिए चार साल से ले रहे प्रस्ताव
जिस तरह से शहर का विकास हो रहा है, ऐसे में छोटी दमकल होना आवश्यक है। नगरपरिषद की ओर से छोटी दमकल लाने के लिए अगिनशमन विभाग की ओर से हर बार प्रस्ताव बनाकर भेजा जाता है लेकिन दमकल आज तक नहीं आई। पिछले चार साल में पांच बार अग्निशन स्टेशन की ओर से छोटी दमकलों के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे जा चुकी है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इस माह 22 दिन में 48 आगजनी की घटनाएं
अग्निशमन स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पंचायत समिति क्षेत्र में एक मई से 22 मई तक कुल 48 आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि इन क्षेत्रों में आग बुझाने के लिए बड़ी दमकलें ही मौके पर पहुंची लेकिन पुराने शहर में पिछले करीब डेढ़ माह में तंग गलियों में दो आगजनी की घटनाएं हुई लेकिन छोटी दमकलें नहीं होने से वहां दमकलें नहीं पहुंच पाई और आग से पीडि़तों को नुकसान हुआ है।
ये बोले लोग…
नहीं पहुंच पाती दमकल
पुराने शहर की बसावट संकरी है। यहां घनी बस्ती के साथ बड़ा बाजार है। बड़ी दमकल छोटी गलियों में नहीं पहुंच पाती है। पूर्व में कई बार आग लग चुकी है। इसके लिए सरकार व प्रशासन को छोटी दमकल गाड़ी उपलब्ध करानी चाहिए।
अक्षय शर्मा, नागरिक, राजबाग शहर
इनका कहना है…
लंबे समय से अग्निशन में दो छोटी दमकलें खराब पड़ी है। पुराने शहर में आगजनी की घटनाएं हो जाती है, तो बड़ी दमकलें संकरी गली-मोहल्लों में नहीं पहुंच पाती है। छोटी दमकल व दो फायर बिग्रेड बाइक की डिमांड भेज रखी है।
मोहम्मद तारिक, अग्निशमन प्रभारी, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर