18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाजपेयी ने दी देश को अलग पहचान

गंगापुरसिटी . पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा की ओर से मंगलवार को पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सामान्य चिकित्सालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सभी ने वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

2 min read
Google source verification
gangapurcity news

वाजपेयी ने दी देश को अलग पहचान

गंगापुरसिटी . पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा की ओर से मंगलवार को पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सामान्य चिकित्सालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सभी ने वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।


पूर्व विधायक गुर्जर ने वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भारत को अलग पहचान दिलाने का काम किया। साथ ही पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण किया। किसानों के हित के लिए किसान के्रडिट कार्ड योजना लेकर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में १०० रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है। उपसभापति दीपक सिंघल ने कहा की भारत रत्न वाजपेयी जो भी बोलते थे।

विपक्ष भी उन पर आंख मूंदकर कर विश्वास करता था। शहर अध्यक्ष बच्चूलाल गर्ग व तलावडा अध्यक्ष मदनमोहन सैनी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामसिंह खटाना, जगदीश गिरी, पस सदस्य घनश्याम शर्मा, विष्णु आइक़ोन, जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव ने भी विचार रखे। इसके बाद सामान्य चिकित्सालय में मरीज़ों को फल वितरित किए गए।


भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वाजपेई को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजयुमो में सोशल मीडिया के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि वाजपेयी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर ग्रामीण मंडल प्रभारी सुरेंद्र सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, विकास शर्मा, मोहित शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, निरंजन सैनी पुष्पेंद्र राजपूत, सचिन अग्रवाल, विकास मीणा, लोकेंद्र एवं महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


बामनवास . देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जनहित के लिए सदैव संघर्षरत रहने का संकल्प लिया। भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र मीना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यहां राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर रोगियों को फल वितरित किए। मंडल प्रवक्ता नीरू जागा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वाजपेयी की देश को परमाणु परीक्षण सहित विभिन्न देन को याद किया गया। इस अवसर पर विनोद बोहरा, राधेश्याम नागर, तेजप्रकाश योगी, संजय मीना, कमलेश जोशी, जवाहर लाल माली, राघवेश गुप्ता, रामप्रसाद शर्मा एवं बच्चूसिंह मीना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।