
रणथम्भौर रोड स्थित एक निजी स्कूल में डॉटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रम में संबोधित करते वक्ता।
बालिकाएं देश का भविष्य
सवाईमाधोपुर . राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इंदिरा मैदान में कई प्रतियोगिता हुई। विभाग के सहायक निदेशक राजेश मीणा ने बताया कि निबंध, पोस्टर, भाषण, नृत्य, नाटक मंचन व अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर केसी वर्मा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सत्यनरायण धाकड़, पार्षद अल्का शर्मा, प्रणव गौतम, देवेन्द्र सिंह राठौड़, संतोष मथुरिया, प्रधान सूरजमल बैरवा आदि थे। अध्यक्षता नगर विकास न्यास अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के अंत मेंं पुरस्कार वितरित किए गए।
न्यू महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बेटियां अनमोल की थीम पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में हैल्थ सुपरवाईजर राधारमण शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ को डीएपी प्रशिक्षण दिया गया । इसी क्रम में महर्षि दयानन्द सरस्वती बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में भी कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता मुरली गौतम थे।
आनन्द पब्लिक स्कूल में डीएपी कार्यक्रम के तहत एएनएम सीमा सोनगरा द्वारा विद्यालय में डीएपी प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार ग्रामीण महिला विद्यापीठ उमावि मैनपुरा में डॉटर आर प्रिशियस संवाद हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्य रेखा गुप्ता ने छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या मुक्त राज्य बनाने का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में पथिक लोक सेवा समिति की ओर से अमृता हाट में बाल विवाह आदि कुरीतियों के उन्मूलन पर जोर दिया।
इसी प्रकार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर-खिलचीपुर में सूर्य नमस्कार व राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। वरिष्ठ अध्यापक जुगराज बैरवा, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी दाऊदयाल शर्मा, संजय जैन, भैरूलाल गुर्जर, मदनमोहन मित्तल व भावना कुमारी ने जानकारी दी। डॉ. जीशान ने सभी विद्यार्थियो एवं स्टाफ को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
आईईसी कॉर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित, प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद मीना ने भी सम्बोधित किया। इसी क्रम में बालिका आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में हुए कार्यक्रम में अतिथि पूर्णकालिक सचिव श्वेता शर्मा, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी दीपेन्द्र सिंह शेखावत, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी आयुष गुप्ता, न्यायिक मजिस्टे्रट मधु शर्मा, अतिरिक्त मजिस्टे्रट सुमन मीणा ने बालिका दिवस का महत्व बताया।
भाड़ौती. विद्यालयों में डैंप रक्षकों की टीम द्वारा आसपास के स्कूलों में जाकर कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बताया। डैंप टीम की सदस्य प्रमिला व रूकेश द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को इसके बारे में अवगत कराया। डैम रक्षकों द्वारा भाड़ौती गंभीरा से तारनपुर मलारना चौड़ आदि जगहों पर स्कूलों में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलवाया।
चौथ का बरवाड़ा. चिकित्सा विभाग की ओर से राजकीय बालिका, राजकीय उच्च माध्यमिक तथा शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेटियां अनमोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी महेश माहेश्वरी सहित टीम के गणेश प्रसाद अग्रवाल व अमर मीना ने विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को जागरूक किया।
भगवतगढ़. सुनारी के राउमावि में 'बेटियां कीमती है विषय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोरवाड़ा के प्रभारी चिकित्सक पंकज शर्मा ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने समाज में कन्या भ्रूण हत्या को समाज के लिए घातक बताया। एएनएम हेमलता गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश माथुर, व्याख्याता नीलम शर्मा, शंकरलाल मीना, सतेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
सूरवाल. राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में बालिकाओं में बालिका सुरक्षा एवं शिक्षा विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं हुई। प्रधानाध्यापिका सुनीता बसवाल ने सूर्य नमस्कार एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल में भी कार्यक्रम हुए।
जागरुकता दिवस कार्यक्रम मनाया
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर रोड स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में डॉटर्स आर प्रीशियस(बेटी अनमोल है) जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक आशीष गौतम ने 193 छात्र-छात्राओं के साथ डॉटर्स आर प्रीशियस संवाद करते हुए, ***** चयन व कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य जेएस विक्टर, उप प्रधानाचार्य रीतू शेखावत, एडवोकेट पद््मनी राठौड़ आदि मौजूद थे। इसी तरह बेटी अनमोल है कार्यक्रम में डीएपी रक्षक राम शर्मा ने एक निजी स्कूल में कन्या भ्रूण हत्या पर जानकारी दी।
Published on:
25 Jan 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
