
होने जा रहा था एक बडा हादसा
बामनवास. डूंगरी वाले बालाजी से कोयला के लिए जा रहे सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर एक कार पलट गई। गनीमत रही कि कार दो पलटी खाने के बाद भी उसमें सवार किसी भी यात्री के चोट नहीं लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में सवार यात्रियों को निकाला। जानकारी के अनुसार राघोपुरा निवासी विनोदकुमार सोनी दोपहर को निजी कार से परिजनों सहित गांव से गंगापुरसिटी जा रहे थे। बामनवास-कोयला मार्ग पर डूंगरी वाले बालाजी के आगे घुमाव पर संतुलन बिगडऩे से कार सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी जा खाई। कार की रफ्तार धीमी होने से किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई। प्रत्यक्षदशिर्यों यात्रियों को निकाल एवं कार सीधी कर उनको रवाना किया।
बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में लटकी
भाड़ौती. ग्राम पंचायत गंभीरा के भारजा नदी गांव में शनिवार सुबह बनास नदी से बजरी भर लेकर आ रहा ट्रैक्टर ब्रेक नहीं लगने से रोड से नीचे खाई में लटक गया। वहीं ट्रॉली रोड पर ही रह गई। ड्राइवर महेंद्र मीणा ने कूदकर जान बचाई।
तीन बसों की फूली सांसेअधिकारियों की अनदेखी
सवाईमाधोपुर. रोडवेज डिपो में अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों को रोडवेज बस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि एमओ की अनदेखी के चलते रोडवेज बसों की समय पर मरम्मत नहीं हो रही है। इससे डिपो की अधिकांश बसे खटारा हाल में हैं।
आलम यह है कि शनिवार को सवाईमाधोपुर से अलवर जाने वाली बस दौसा जिले के बगड़ी कस्बे के समीप खराब हो गई। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर से खण्डार मार्ग पर सुबह दस बजे जाने वाली तथा दोपहर दो बजे जाने वाली रोडवेज की बसें खराब हो गईं। ऐसे में भीषण गर्मी में यात्रियों को जंगल में परेशानी का सामना करना पड़ा। लू के थपेड़ों के बीच वे डग्गेमार वाहनों में गन्तव्य
तक पहुंचे।
Published on:
20 May 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
