
क्रय विक्रय केंद्र पर 2 दिन बाद शुरू हुई माल की तुलाई, खुले में पड़ा है किसानों का माल
बोंली। उपखंड मुख्यालय पर क्रय विक्रय केंद्र पर किसानों का माल खुले आसमान के नीचे पड़ा है। ऐसे में लाखों का माल बर्बाद हो रहा है। पिछले दिनों से लगातार चल रही धूल भरी आंधी व हल्की बूंदाबांदी के बीच माल की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैIक्रय विक्रय केंद्र नवनिर्मित बस स्टैंड भवन में संचालित है जिसमें केवल एक ही कमरा बना हुआ है।
ऐसे में माल खुले में ही पड़ा हुआ हैIकेंद्र प्रभारी लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि वेयरहाऊस में मजदूर ना होने की वजह से साधन खाली होने में काफी परेशानियां हो रही हैI बौंली केन्द्र पर माल ज्यादा आने से रखने की जगह नहीं है Iऐसे में 2 दिन से माल की खरीद भी हो नहीं पाई।
लेकिन बुधवार को माल का उठाव होने के बाद खरीद शुरू कर दी गई हैI बुधवार को लगभग 100 कट्टे चने कि तुलाई हुईI लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि बुधवार को काफी किसानों को तुलाई शुरू होनें को लेकर जानकारी मिल गई है। गुरुवार से अधिक किसानों के आने की उम्मीद है वही सरसों का भाव क्रय विक्रय केंद्र के भाव से बराबर ही कृषि मंडी में भाव हो जाने की वजह से किसानों का रुझान अब क्रय विक्रय केंद्र की जगह मंडी की ओर बढ़ गया है
Published on:
03 Jun 2020 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
