12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि अब डिस्पोजल छोड़कर कांच के गिलास व कुल्हड़ में पिला रहे चाय

दुकानदारों ने दुकानों के बाहर-गीला व सूखा कचरा पात्र रखवाएं

less than 1 minute read
Google source verification
ऐसा क्या हुआ कि अब डिस्पोजल छोड़कर कांच के गिलास व कुल्हड़ में पिला रहे चाय

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर एक चाय की दुकान पर रखे कुल्हड़ व कुल्हड़ में चाय पीते आयुक्त।

सवाईमाधोपुर. शहर के सौंन्दर्यकरण को लेकर नगरपरिषद प्रशासन ने कमर कस ली है। नगरपरिषद की ओर से शहर को चमकाने के भरकस प्रयास किए जा रहे है। स्थिति ये है कि रंग-रोगन के बाद जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़कों के बीचो-बीच बने डिवाइडर भी अब चमकने लगे है। इन दिनों खैरदा, कलक्ट्रेट रोड, आलनपुर मण्डी रोड पर बने डिवाइडर लाल रंग में रंगे नजर आ रहे है।

रात्रिकालीन सफाई का ले रहे जायजा
शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने को लेकर नगरपरिषद कार्मिक सफाई में जुटे है। खैरदा, रणथम्भौर, कलक्ट्रेट रोड, मण्डी रोड व शहर व बजरिया में रात्रिकालीन सफाई किया किया जा रहा है। नगरपरिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज व सभापति विमलचंद महावर भी लगातार नगरपरिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। वहीं खैरदा, हम्मीर पुलिया पर भी रंग-रोगन कराया है। बजरिया में मुख्य सड़कों के रंग-रोगन के बाद अब नगरपरिषद की ओर से शहर में भैरव दरवाजे से रंग-रोगन का कार्य कराया जाएगा।
कांच के गिलास व कुल्हड़ का कर रहे उपयोग
नगरपरिषद आयुक्त की समझाइश के बाद अब अधिकतर चाय विक्रेता अब डिस्पोजल की जगह कांच के गिलास व कुल्हड़ में ग्राहकों को चाय पिला रहे है। आयुक्त ने गत दिनों विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर चाय विक्रेता से डिस्पोजल के स्थान पर कांच के गिलास व कुल्हड़ में चाय पिलाने की समझाइश की थी। इस दौरान एक दुकान पर खुद आयुक्त ने बैठक दुकानदार से समझाइश की और कुल्हड़ में चाय पीकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर चाय के गिलास कचरा पात्र में ही डालने के पोस्टर भी चस्पा किए है।