26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से मंडी में भीगी गेहूं की बोरियां

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
बारिश से भीगी गेहूं की बोरियां।

सवाईमाधोपुर कृषि उपज मंडी में बारिश से भीगी गेहूं की बोरियां।

सवाईमाधोपुर. कृषि उपज मण्डी व व्यापारियों की अनदेखी से मण्डी में बारिश के दौरान जिन्सों के बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि बारिश के दौरान मण्डी में जिन्सों की भरी बोरियां भीग रही है। कृषि उपज मण्डी में शनिवार को भी ऐसा ही देखने को मिला। मण्डी परिसर में एक कांटे के पास करीब आधे दर्जन से अधिक गेहूं से भरी बोरियां बारिश के दौरान भीग रही थी, लेकिन बोरियों को ढकने को लेकर किसी का ध्यान नहीं गया।

इधर, जिलेभर में शनिवार को सुबह से देर शाम तक रूक-रूककर रिमझिम बारिश का दौर चला। इससे मौसम सुहाना बना रहा। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात से ही बारिश होती रही। शनिवार सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दिन में थोड़ी देर रिमझिम बारिश का दौर चला। इसके बाद बारिश का दौर थम गया। शाम को फिर कुछ देर रिमझिम बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के सहायक पर्यवेक्षक बजरंगलाल जाट ने बताया कि जिला मुख्यालय पर शाम पांच बजे तक 22 एमएम बारिश दर्ज की गई। बदले मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


समारोह में जाएंगे जिले से 835 शिक्षक वर्ष 2013 के बाद नियुक्त प्रदेश के सभी शिक्षक होंगे पात्र शिक्षक दिवस पर जयपुर के अमरूदों के बाग में होगा कार्यक्रम
सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के अमरुदों के बाग में शिक्षक सम्मान समारोह मनाने जा रही है। इसमें जिले से 835 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगे। ये सब गुरुजन वे होंगे, जिन्होंने दिसम्बर 2013 से अब तक सरकारी नियुक्ति हासिल की है। जिले के दोनों शिक्षा विभागीय कार्यालयों प्रारंभिक और माध्यमिक की ओर से इस संबंध में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।


बन रहे परिचय-पत्र
जानकारी के अनुसार दिसम्बर 2013 से अब तक के यानि साढ़े चार साल की अवधि के दौरान जिले के सरकारी विद्यालयों में नियुक्तिपाए तमाम श्रेणियों के गुरुजनों को जयपुर भेजने की तैयारी के सिलसिले में उनके परिचय पत्र तैयार करवाए गए हैं। जिले से प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े 292 और माध्यमिक के 543 शिक्षकों को जयपुर जाना होगा। शिक्षकों के परिचय-पत्र बनाने का काम अंतिम चरण में है। ये सैकेण्डरी विभाग की ओर से पीईईओ स्तर पर बनाए जा रहे है, जबकि शेष तृतीय श्रेणी अध्यापकों के परिचय पत्र बीईईओ स्तर पर बनाए जा रहे है। सम्मान समारोह जिले से 835 शिक्षकों को आमंत्रित किया है। इसमें से 600 शिक्षकों के समारोह में पहुंचने की संभावना है।


इनको मिली छूट
समारोह में नए शिक्षकों को अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। इसमें असाध्य बीमारी से ग्रस्त, गर्भवती शिक्षिकाओं जिन शिक्षिकाओं का बच्चा छोटा हो या जो शिक्षक दिव्यांग हो, उन्हें जयपुर जाने से छूट दी गई है। शिक्षा अधिकारियों को भी जयपुर जाना होगा।