
चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सेवा शुरू
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब यात्री रेलवे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पहले स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को इंटरनेट की कमी खलती थी। गौरतलब है कि चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन से 1500 से अधिक रेल यात्री रोजाना सफर करते है। ऐसे में यात्रियों को इस सुविधा से लाभ मिल सकेगा।
ऐसे करे वाई-फाई कनेक्ट
सबसे पहले यात्रियों को अपने मोबाइल फोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाकर रेलवायर नेटवर्क को सलेक्ट करना होगा। उसके बाद इंटरनेट पर ब्राउजर खोलना होगा। वाई-फाई लॉग इन स्क्रीन पर अपना फोन नम्बर एंटर कर रिसीव एसएमएस को प्रेस करें। उसके बाद एसएमएस द्वारा आपको 4 डिजिट का ओटीपी कोड मिलेगा। कोड डालते ही आप वाई-फाई सेवा से जुड जाएंगे।
इनका कहना है
- रेलवे की ओर स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी गई है। ऐसे मे रेल यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा।
महेन्द्र मीना, स्टेशन मास्टर, चौथ का बरवाड़ा
Published on:
02 Nov 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
