26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

रणथम्भौर के आसपास विकसित हो रहा वाइल्ड लाइफ पर्यटन सर्किट

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में इसी माह शुरू की जाएगी सफारी

Google source verification

सवाईमाधोपुर. वन विभाग की ओर से रणथम्भौर के आसपास वाइल्ड लाइफ ट्यूरिज्म सर्किट विकसित करने की दिशा में एक ओर कदम उठाने की तैयारी कर ली गई है। वन विभाग की ओर से रणथम्भौर से जुड़े बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में भी अब रणथम्भौर की ही तर्ज पर टाइगर सफारी को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस माह 15 तारीख से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में भी पर्यटकों को सफारी की सुविधा मिल सकेगी और पर्यटक रणथम्भौर की ही तर्ज पर बूंदी के जंगल में भी टाइगर सफारी का लुत्फ उठाते नजर आएंगे।

ऐसे बन रहा सर्किट
वर्तमान में कोटा झालावाड़ आदि आसपास के इलाकों से आने वाले पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए केवल रणथम्भौर में ही सफारी का विकल्प मिल पाता है। अब रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में भी सफारी के शुरू होने से पर्यटकों को बूंदी में भी टाइगर सफारी की सुविधा मिल सकेगी। ऐसे में कोटा, बूंदी व झालावाड़ की ओर से आने वाले पर्यटक कोटा में चंबल सफारी, बूंदी में टाइगर सफारी और फिर सवाईमाधोपुर में पर्यटक दोनों का कोम्बो में आनंद उठा सकेगे और फिर इसके बाद पर्यटक एमपी की ओर का रूख भी कर सकते हैं।

टाइगर हिल पर तैयार किया रूट
वन विभाग की ओर से रामगढ़ के बफर जोन में टाइगर हिल पर सफारी शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विभाग की ओर से ट्यूरिस्ट ट्रैक भी तैयार कर दिया है। सफारी की शुरूआत नाका दलेलपुरा से होकर गुमान बावडी, शिकारगाह, आईटीआई के पीछे की पहाड़ी से होते हुए टाइगर हिल की पहाड़ी से नीचे मीरागेट से निकासी होगी। इस रूट में पर्यटकों को जैत सागर झील भी नजर आएगी।

तीन वाहनों का हुआ पंजीयन
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए अब तक तीन पर्यटन वाहनों का पंजीयन हो चुका है। जल्द ही तीन अन्य पर्यटन वाहनों का भी पंजीयन होगा। ऐसे मेें प्रथम चरण में रामगढ़ में एक पर्यटन रूट पर छह पर्यटन वाहनों से पर्यटकों को सफारी कराई जाएगी। जल्द ही विभाग की ओर से दोऔर रूट पर सफारी शुरू करने की योजना है। हालांकि अभी विभाग की ओर से सफारी की बुकिंग को ऑफलाइन ही किया जाएगा लेकिन जल्द ही बुकिंग को ऑनलाइन करने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। हालांकि पर्यटकों को भ्रमण के लिए कितना शुल्क चुकानाहोगा इसका अब तक निर्धारण नहीं किया गया है। एक- दो दिन में शुल्क का निर्धारण होने की संभावना है।

वर्षा काल के दौरान भी जारी रहेगा पर्यटन
यूं तो प्रदेश से सभी टाइगर रिजर्व में वर्षा काल के दौरान एक जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटन बंद रहता है लेकिन टाइगर रिजर्व के बफर जोन में वर्षा काल के दौरान भी पर्यटन गतिविधियां जारी रहती है। रणथम्भौर के बाहरी जोन (6 से 10) में वर्षा काल के दौरान सफारी जारी रहती है। वहीं रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शुरूहोने वाला सफारी रूट भी वर्षा काल के दौरान पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

इनका कहना है…
रामगढ़ विषधारी के बफर जोन में 15 जून से एक रूट पर सफारी शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही अन्य दो रूट भी पर्यटकों के लिए शुरू किए जाएंगे।
– संजीव शर्मा, उपवन संरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी।