
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कुड़गांव/गंगापुरसिटी। कुडग़ांव थानान्तर्गत अम्बेडकर छात्रावास के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक चालक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार बहन की मौत हो गई, जबकि दोनों भाई घायल हो गए। मृतका सलेमपुर निवासी सायना उर्फ सीमा बानो (20) है।
आरोपी बाइक छोड़कर फरार
मृतका के जेठ याकूब ने बताया कि सायना का अभी डेढ़ माह पहले ही गौना हुआ था। हिण्डौन सिटी निवासी उसके भाई अलीम (34) तथा सोनू (25) सायना को बाइक पर पीहर लेकर जा रहे थे। पीछे से बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे सायना की मौत हो गई। जबकि दोनों भाई घायल हो गए। आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : हादसे में बिखरा महिला का शव, पॉलीथिन में घर ले गए परिजन
घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया
तीनों को अज्ञात कार चालक ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुरसिटी में पहुंचाया। जहां सायना को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों भाई का उपचार किया गया। बाद में घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। कुडग़ांव पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं बाइक जब्त कर ली।
Published on:
07 Dec 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
