23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको ट्रेन टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे

स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे की ओर से यूटीएस ऑन मोबाइल एप सर्विस शुरू की गई। जिसके तहत सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
train news today

Train News Today: रेल यात्रियों में यूटीएस मोबाइल एप खासा लोकप्रिय हो रहा है। यूटीएस मोबाइल एप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बनाने वाले रेल यात्रियों की तादात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो अप्रेल माह में कोटा मंडल में यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से 29 हजार 248 टिकट बुक किए गए। जिसमें 3 लाख 648 यात्रियों ने रेल यात्रा की। जिससे रेलवे को 27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे की ओर से यूटीएस ऑन मोबाइल एप सर्विस शुरू की गई। जिसके तहत सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों के बीच इस एप की लोकप्रियता बढ़ने के साथ अनारक्षित टिकट लेने के आंकड़ों में भी खासी वृद्धि हुई है।

UTS Mobile App: इस प्रकार करें उपयोग

इस एप का उपयोग एंड्रोइड व आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आधारित मोबाइल पर किया जा सकता है। उपयोगकर्ता को पहले यह एप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के पश्चात इसमें उपयोगकर्ता को अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल नम्बर, नाम, पासवर्ड, जेंडर, जन्मतिथि एवं पहचान पत्र आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकरण के पश्चात उपयोगकर्ता इस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

सभी प्रकार के जनरल Train टिकट की सुविधा

इस यूटीएस ऑनलाइन एप्लीकेश की खास बात यह है कि इससे यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक सीजन टिकट भी बनाई जा सकती है। साथ ही इनका नवीनीकरण भी किया जा सकता है। यह एप जियोफेंसिंग आधारित एप है। ऐसे में टिकट बुकिंग के लिए ट्रैक या स्टेशन परिसर से लगभग 20 से 50 मीटर दूरी तक ही टिकट बुक किया जा सकता है।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग