
सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा कस्बा स्थित रेलवे प्लेटफार्म पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। उसे पकड़ने कुछ यात्री पीछे दौड़े, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। फिलहाल मृतक एवं आरोपी युवक के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं लग पाई है।
यात्रियों के अनुसार सुबह 7:15 बजे चौथकाबरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कई यात्री श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर दो युवक आपस में झगड़ा करने लगे। दोनों झगड़ा करते-करते प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गए।
इनमें से एक युवक ने प्लेटफार्म एक की कैंटीन के पास दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने ताबड़तोड़ तीन वार किए और चाकू को युवक के सीने में उतार दिया। इस दौरान युवक ने प्लेटफार्म पर ही दम तोड़ दिया।
Published on:
18 Sept 2024 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
