
sawai madhopur ranthambore news : सवाईमाधोपुर रणथम्भौर के जोन छह में गोयली को अण्डो की ओर बढऩे से रोकती टिटोडी।
सवाईमाधोपुर. वो कहते है मां तो आखिर मां होती है। अपने बच्चों की रक्षा के लिए एक मां किसी भी आफत से लड़ सकती है। यह कहावत एक बार फि र सच साबित हुई है रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park ) में। वाकया २४ जुलाई का है। ( ranthambore news in sawai madhopur ) रणथम्भौर के जोन छह में रेड वालअेड लेपविंग (टिटोरी ) के एक झुण्ड ने लिजार्ड ( गोयरी ) से अपने अण्डो की रक्षा के लिए शृंखला बनाकर गोयली का मार्ग अवयद्ध कर दिया और गोयली को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह वाकया फोटाग्राफर शशांक नंदा ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किया है। साथ ही उन्होंने विडियो के साथ केप्शन लिखा ' कुछ गोताखोरों ने छिपकली को भी बम से उड़ा दियाÓ।
Published on:
27 Jul 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
