24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो कहते है मां तो आखिर मां होती है, रणथम्भौर के जोन छह का मामला

टिटोरी ने अण्डो की सुरक्षा के लिए गोयली को खदेड़ा, रणथम्भौर के जोन छह का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
sawai madhopur

sawai madhopur ranthambore news : सवाईमाधोपुर रणथम्भौर के जोन छह में गोयली को अण्डो की ओर बढऩे से रोकती टिटोडी।

सवाईमाधोपुर. वो कहते है मां तो आखिर मां होती है। अपने बच्चों की रक्षा के लिए एक मां किसी भी आफत से लड़ सकती है। यह कहावत एक बार फि र सच साबित हुई है रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park ) में। वाकया २४ जुलाई का है। ( ranthambore news in sawai madhopur ) रणथम्भौर के जोन छह में रेड वालअेड लेपविंग (टिटोरी ) के एक झुण्ड ने लिजार्ड ( गोयरी ) से अपने अण्डो की रक्षा के लिए शृंखला बनाकर गोयली का मार्ग अवयद्ध कर दिया और गोयली को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह वाकया फोटाग्राफर शशांक नंदा ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किया है। साथ ही उन्होंने विडियो के साथ केप्शन लिखा ' कुछ गोताखोरों ने छिपकली को भी बम से उड़ा दियाÓ।

NEWS : खेत पर काम करने जा रही महिला बोरवेल में गिरी: मौत, 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला शव