
नई दिल्ली: भगवान ने मानव शरीर को इस तरह बनाया है कि उसे थकावट, दर्द, सोना-जागना और खाने जैसी चीजों का ज्ञान रहता है। बात अगर खाने की ही करें तो इंसान को समय-सयम पर भूख लगती है। ऐसे में उसे खाना खाना पड़ता है। लेकिन सोचिए कि अगर आपको भूख लगने पर खाने की जगह इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाएं, तो फिर? ज्यादा चौंकिए मत हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।
इन लोगों के लिए है चिप
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार जब भी भोजन की भूख लगती है, तो एक माइक्रोचिप मोटे लोगों को बिजली के झटके देकर अपना वजन कम करने में मदद कर सकती है। ये चिप 6 प्रतिभागियों को भोजन के बारे में सोचने पर हर बार हल्के इलेक्ट्रिक शॉक देगी। हालांकि, वैज्ञानिकों ने जोर दिया है कि चिप केवल उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो मोटापे से मर रहे हैं।
चूहों पर हो चुका है सफल परीक्षण
मूल रूप से मिर्गी रोगियों की मदद करने के लिए इसे विकसित किया गया था। माइक्रोचिप को एक प्रतिक्रियाशील न्यूरोस्टिम्यूलेशन सिस्टम (आरएनएस) कहा जाता है और एक छोटे विद्युत उत्तेजना द्वारा पूर्ण मिर्गी के दौरे को रोकने के लिए और शुरुआती संकेतों की निगरानी करने के लिए प्रोग्राम किया गया था। इससे पहले इस चिप का चूहों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है।
Published on:
18 Aug 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
