12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anand Mahindra’s Samosa Tweet: आनन्द महिन्द्रा का हर निर्णय ‘समोसा खाओ’ तक

Anand Mahindra's Samosa Tweet: महिन्द्रा ने हाल ही अपने एक ट्वीट में 'निर्णय वृक्ष' साझा किया है। इस 'निर्णय वृक्ष' का हर निर्णय समोसा खाने पर ही खत्म होता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 29, 2021

आनन्द महिन्द्रा का हर निर्णय 'समोसा खाओ' तक

आनन्द महिन्द्रा का हर निर्णय 'समोसा खाओ' तक

Anand Mahindra's Samosa Tweet: गर्मागर्म तले हुए समोसे के दीवानों की संख्या भारत में अनगिनत है। बच्चे हों या बूढ़े, समोसा हर किसी को पसंद है। छुट्टी हो या पिकनिक, मेहमान आए हों या दोस्त, समोसे के स्वाद के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती। अब इसके दीवानों में अब महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा का नाम भी जुड़ गया है। महिन्द्रा ने हाल ही अपने एक ट्वीट में 'निर्णय वृक्ष' (Decision Tree) साझा किया है। इस 'निर्णय वृक्ष' का हर निर्णय समोसा खाने पर ही खत्म होता है। महिन्द्रा के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार जवाब आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस 'निर्णय वृक्ष' के बारे में।

Read More: दूसरे विश्वयुद्ध का बंकर अब दुनिया का पहला 10K 3D तारामंडल

'दैत्य पसंद करते हैं' से 'दैत्य आधा छोड़ते हैं' तक
अपने निर्णय वृक्ष में महिन्द्रा ने समोसा खाने के एक से एक बढ़कर बहाने दिए हैं। जिनमें 'दैत्य समोसा पसंद करते हैं' से लेकर 'कौन समोसा आधा खाकर छोड़ता है: एक दैत्य' तक शामिल हैं। वहीं, मां सोचती है कि मैं समोसा खाने का हक रखता हूं, मैं मां को निराश नहीं कर सकता जैसे तर्क भी दिए गए हैं। समोसा पिछले दिनों ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा था। समोसे को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए गए।

Read More: 30 जून: वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे- 'तुंगुस्का घटना' की याद में मनाते हैं यह खास दिन

फारस से आया समोसा
फारसी (ईरानी) भाषा के 'संबोसाग' से निकला हुआ शब्द है समोसा। इतिहासकारों के मुताबिक, महमूद गजनवी के शाही दरबार में एक नमकीन पेस्ट्री परोसी जाती थी। इसका तिकोना होता था। फारसियों के आगमन पर संबोसाग भी भारत आ गया।

Read More:'विंडोज 11' के इस्तेमाल से पहले अपने डेस्कटॉप में ये कॉन्फ़िगरेशन कर लें चेक