17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: अंतरिक्ष में जाने के बाद एस्ट्रोनॉट को करने पड़ते हैं कुछ ऐसे काम, जानें स्पेस से जुड़ी रोचक बातें

अंतरिक्ष के कुछ ऐसे रहस्य जो हैं हैरान कर देने वाले जानें एस्ट्रोनॉट के स्पेस सूट की कीमत एक रहस्य ऐसा जिसे अब तक नहीं सुलझा सके वैज्ञानिक  

2 min read
Google source verification
INTERSTING FACTS

आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ रोचक बातें जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा।

SIGNAL

रहस्यमय अंतरिक्ष: सन 1977 में एक हैरान कर देने वाली सामने आई थी। अंतरिक्ष से जुड़ी पत्रिकाओं में बताया गया है कि सन 1977 अंतरिक्ष से 72 सेकेंड का एक सिग्नल ( SIGNAL )प्राप्त हुआ था, लेकिन अब तक उन सिग्नलों को वैज्ञानिक (SCIENTIST )डिकोड नहीं कर पाए हैं। अंतरिक्ष से आए उन सिग्नलों का रहस्य अब तक बरकार हैं। वैज्ञानिक अब तक यह पता नहीं लग पाए हैं कि वह सिग्नल किस ग्रह से आया था।

POLLUTION

अंतरिक्ष से दिखता है चीन है कितना प्रदूषित : धरती से अंतरिक्ष की दूरी हजारों मील होने के बावजूद, अंतरिक्ष से धरती की वो चीज दिखाई देती है जो सोच से परे है, वो है प्रदूषण। चीन की सबसे ऊंची दीवार दिखने के बाजाए वहां के वायुमंडल में फैला प्रदूषण साफ-साफ दिखाई देता है।

space SUIT

एक अंतरिक्ष स्पेस सूट की कीमत : अंतरिक्ष में पहने जाने वाले स्पेस सूट की बात करें तो इसकी कीमत 12 मिलियन डॉलर (75,24,05,400 करोड़ रुपए) होती है। इसको इतना महंगा इसलिए बनाया जाता है क्योंकि इसमें एस्ट्रोनॉट से संबंधित कई चीजें होती हैं। ये पोशाक ( dress )किसी मिनी रॉकेट से कम नहीं होती। साथ ही यह काफी भारी भरकम होता है। अंतरिक्ष यात्रियों का सूट इस तरह से डीजाइन किया जाता है ताकि वह खतरनाक माहौल में भी अंतरिक्ष यात्रियों के काम आ सके।

URINE

एस्ट्रोनॉट पीते हैं अपना यूरिन : अंतरिक्ष में रहने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को अपना यूरीन पीना पड़ता है। यह अंतरिक्ष का एक सीक्रेट है। बता दें कि स्पेस में पानी को ट्रांसपोर्ट करने में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में एस्ट्रोनॉट्स को सीमित पानी के साथ स्पेस में भेजा जाता है। उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है कि वे कैसे अपने यूरिन को ही प्यूरिफाई करके उसे पी सकते हैं। यूरिन को प्यूरिफाई करने के लिए (स्पेस वॉटर ट्रीटमेंट) का इस्तेमाल किया जाता है।