
चीन के इस ऑफिस में मुस्कुराए नहीं तो ऑफिस में 'नो एंट्री'
मुस्कुराने की क्या अहमियत है, यह कोई चीन स्थित कैनन कैमरा के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछे। कंपनी ने हाल ही ऑफिस में आर्टिफिशियल आधारित ऐसी चेहरा पहचान मशीन लगाई है जो लोगों को मुस्कुराने पर ही वर्करूम या मीटिंग हॉल में प्रवेश करने के लिए दरवाजा खोलती है। यानी अगर कर्मचारी बिना मुस्कुराए ऑफिस में कदम रखते हैं तो 'स्माइल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी' एंट्री गेट ही नहीं खोलेगी।
ऐसा ऑफिस कल्चर को बेहतर करने और कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार के लिए किया गया है। ताकि सभी कर्मचारी अपनी शिफ्ट शुरू करने से पहले खुश और प्रसन्नचित महसूस करे। हालांकि, एक तर्क यह भी दिया जा रहा है कि चीनी कंपनियां अब एआई तकनीक की मदद से कर्मचारियों की निगरानी कर रही हैं। जैसे, कंपनियां निगरानी कर रही हैं कि कौन सा कर्मचारी कितने घंटे कम्प्यूटर पर काम करता है, अपने काम से कितने ब्रेक पर कितना समय लेते हैं। यहां तक कि इस तकनीक की मदद से कंपनियां कार्यालय के बाहर भी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजऱ रखती हैं।
Published on:
23 Jun 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
