
चीन का नया जेट इंजन ध्वनि से 16 गुना तेज, 2 घंटे में नाप सकता है पूरी दुनिया
चीन के वैज्ञानिक कथित तौर पर अगली पीढ़ी का ऐसा सुपर-एडवांस्ड जेट (super advanced jet) विकसित कर रहे हैं जो अपने समवर्ती सभी सुपरजेट्स को पीछे छोड़ देगा। बीजिंग में चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने हाल ही 'सोरमजेट' इंजन का एक सुरंग (JF-12 shock tunnel,Beijing) में गुप्त रूप से सफल परीक्षण किया है। इस जेट की खासयित यह है कि इसे कमर्शियल उपयोग के लिए भी बनाया गया है। इस विमान से दो घंटे से भी कम समय में दुनिया के किसी भी हिस्से की यात्रा की जा सकती है। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बीजिंग के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस सुपर जेट का इस्तेमाल उन विमानों में किया जा सकता है जो पारंपरिक रनवे से लॉन्च होते हैं। यह इन विमानों को और अधिक शक्तिशाली बना सकता है।
क्या सैन्य हथियार ले जाने में होगा उपयोग?
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अगर जेट का परीक्षण सफल रहा है तो इस बात की पूरी संभावना है कि चीन सरकार इसका इस्तेमाल विनाशकारी सैन्य हथियारों को ले जाने के लिए कर सकती है। हालांकि, चीन ने इस बारे में कोई अपडेट जारी नहीं किया है कि इसका उपयोग कब और किस तरह किया जाएगा। शोधकर्ताओं ने सोरमजेट की गति और क्षमता को मापने के लिए मैक-9 (Mach nine) स्तर तक प्रयोग किए हैं, जो ध्वनि की गति से भी नौ गुना ज्यादा है। गौरतलब है कि हवा में ध्वनि के ट्रैवल करने की गति 1234.37 किमी (767mph) प्रति घंटा होती है। चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह हाइपरसोनिक जेट इंजन का दूसरा वर्किंग प्रोटोटाइप है।
कैसा है चीन का हाइपरसोनिक जेट
सोरमजेट कथित तौर पर सिंगल-स्टेज एयर इनलेट से युक्त है। यह हिस्सा ऑन-बोर्ड हाइड्रोजन ईंधन को प्रज्ज्वलित करता है। टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर जियांग का कहना है कि सोरमजेट इंजन अपने प्रयोगिक परीक्षण में पूरी तरह सफल रहा है। यह एक सामान्य स्क्रैमजेट की मैक-7 की तुलना में मैक-7 कंडीशन में भी कार्य करने में सक्षम है।
Published on:
04 Dec 2020 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
