14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमर है आठ पैरों वाला जल रीछ

ऑॅक्सफोर्ड व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि टार्डिग्रेड (जल रीछ) एक ऐसा जीव है, जो सूर्य के खत्म होने तक धरती पर बना रहेगा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jul 19, 2017

eight leg water bear alive till the sun death

eight leg water bear alive till the sun death

अभी तक सबसे ज्यादा जीवट माने जाने वाले कॉकरोच से भी अधिक परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में सक्षम है यह जीव। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि इंसानों की तुलना में कम से कम 10 अरब साल अधिक इसका अस्तित्व रहेगा।



बिना भोजन-पानी के रह सकता है जीवित
साइंटिफिक रिपोट्र्स जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जल रीछ का जीवन एक बार शुरू होने के बाद उसे नष्ट करना कठिन है। ६० वर्ष तक जीने वाला यह जीव बिना भोजन-पानी के भी 30 वर्ष तक जीवित रह सकता है। यह गहरे समुद्र में भी रह सकता है और 150 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी। यहां तक कि अंतरिक्ष के निर्वात तक में यह सर्वाइव करने में सक्षम है। इस जीव पर किया गया शोध अन्य ग्रहों पर भी जीवन की संभावना जगा देता है।