20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हिंदी में भी काम करेगा गूगल असिस्टेंट, किसी भी सवाल का धड़ल्ले से देगा जवाब

बिजी होने के बावजूद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Mar 16, 2018

technology,language,Hindi,google assistant,Google Android 5.0 Lollipop,supports,android 5.0,google assistant app,download Google Assistant App,

नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी गूगल का (वर्चुअल असिस्टेंट) गूगल असिस्टेंट अब हिंदी भाषा में भी काम करेगा। कंपनी ने गुरुवार को गूगल असिस्टेंट का हिंदी सपॉर्ट सिस्टम जारी किया है। अब हिंदी भाषा बोलने समझने वाले लोग इसको यूज कर पाएंगे। गूगल असिस्टेंट का हिंदी वेरिएंट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लेकर इससे अधिकतम सभी वर्जन पर सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप, आईओएस और एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के लिए भी तैयार किया जाएगा। गूगल असिस्टेंट की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर, पूर्वी शाह ने बताया कि गूगल असिस्टेंट को समय के साथ भारतीयों के लिए ज्यादा इस्तेमाल करने लायक बनाया गया है।

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल असिस्टेंट-

गूगल असिस्टेंट हिंदी एक्सिस करने के लिए गूगल सर्च ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कीजिए और अपने स्मार्टफोन की भाषा को हिंदी कीजिए। स्मार्टफोन को को टच करें और होम बटन को लॉन्ग प्रेस करें, उसके बाद 'ओके गूगल' कहिए। अब गूगल असिस्टेंट मदद करने के लिए तैयार हो जाएगा। बिजी होने के बावजूद भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, अपनी एक आवाज से किसी को मैसेज, कॉल कर सकते हैं। रिमाइंडर लगाने के साथ-साथ डायरेक्शन भी पूछ सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट के जरिए आप हिंदी में प्रश्न पूछ सकते हैं, जैसे कि यहां क्लब कहां पर हैं? इंडिया गेट तक पहुंचने में कितना समय लगेगा? डोसा कैसे बनाया जा सकता है? या फिर किसी मूवी की रिलीजिंग डेट भी पूछ सकते हैं। अब गूगल असिस्टेंट हिंदी में भी यूजर की बातें समझेगा, आप इससे ये कह सकते हैं कि अभी मुझे फोटो क्लिक करनी है, मुझे इस बात के बारे में अवगत करा देना। गूगल के प्रॉडक्ट उपाध्यक्ष निक फॉक्स ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि गूगल असिस्टेंट 8 भाषाओं में पहले से ही उपलब्ध है और अब साल 2018 के लास्ट तक ये 30 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगा। इससे गूगल असिस्टेंट यूजर्स की संख्या बढ़ेगी।