17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे मिलेगी स्वास्थ्य के खतरों के बारे में पूरी जानकारी, लेकिन खर्च करने होंगे थोड़े रुपये

लोगों को अब उनके स्वास्थ्य के खतरों के बारे में जानकारी मिलना और भी आसान हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Neeraj Tiwari

Dec 12, 2018

health

अब घर बैठे मिलेगी स्वास्थ्य के खतरों के बारे में पूरी जानकारी, लेकिन खर्च करने होंगे इतने रुपये

नई दिल्ली। लोगों को अब उनके स्वास्थ्य के खतरों के बारे में जानकारी मिलना और भी आसान हो गया है। इसके लिए लोगों को अब किसी डॉक्टर या किसी और जगह जाकर जांच करवाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि यह सब कुछ अब आपके घर पर उपलब्ध होगा। बता दें कि लोगों को उनके आहार और कसरत में बदलावों के चयन का निर्णय लेने में मदद करने के लिए इंडस हेल्थ प्लस ने हाल ही में 'डीएनए वाईज' नाम से एक स्वास्थ्यसेवा लॉन्च किया है।

सर्दियों में ऐसे करें अपने स्वास्थ्य की देखभाल, पूरी तरह से रहेंगे फिट

इस बारे में इंडस हेल्थ प्लस के संयुक्त प्रबंध निदेशक अमोल नायकवडी ने बताया कि, "डीएनए वाईज व्यक्ति के डीएनए के अनुसार उसके स्वास्थ्य को होने वाले खतरे व खाने और कसरत की आदतों, गुणविशेषों का विश्लेषण करती है। इससे लोगों को उनकी स्वास्थ्य जांच का नियोजन अपने व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार करने में आसानी होती है और उस आधार पर वे एक सुरक्षित जीवनशैली का चयन कर सकते हैं।"

देश की पहली कृत्रिम हृदय वाल्व प्रौद्योगिकी लांच, मेक इन इंडिया के तहत हुई है पहल

उन्होंने बताया कि, "इसके साथ ही अब व्यक्ति खुद व खुद विभिन्न रोगों की तरफ अपने शरीर के आने वाले जेनेटिक रुझान को समझ सकता है और जीवनशैली में बदलाव कर आने वाले रोग को टाल भी सकता है।" नायकवडी ने कहा, "विशेष स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ते दरों में उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य का अगला पड़ाव हमने डीएन वाईज जांच के माध्यम से पार किया है।"

बता दें कि डीएनए वाईज जांच लार का नमूना देकर की जानेवाली एक बेहद आसान सी जांच है। खास बात यह है कि इस जांच को लोग घर बैठे आराम से खुद से ही कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को एक फिक्स कीमत चुकानी होगी। फिलहाल इस पैकेज को पूरे भारत में 14,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।