17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर क्राइम को लेकर महिलाएं बरतें ये सावधानियां, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

सोशल मीडिया अपनी तरफ बहुत तेज़ी से खींचता है, कई लड़कियां ऐसी हैं जो लाइक्स पाने के चक्कर में अपनी निजी फोटोज भी शेयर करने से नहीं घबरातीं

3 min read
Google source verification
Cyber Crime

नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को अब साइबर क्राइम की समस्या का अंदाजा तो होने लगा है खासकर महिलाओं को। हर दिन ईमेल, फेसबुक अकाउंट, कंप्यूटर, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग अकाउंट से जुड़ी साइबर क्राइम की सैकड़ों खबरें आती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि महिलाओं साइबर क्राइम होने पर तुरंत कौन-कौन से जरूरी और एहतियाती कदम उठाने चाहिए...

ऐसी कई आपराधिक घटनाएँ हुई हैं जिसने महिलाओं को लेकर सोशल साइट्स पर सुरक्षा के सवाल खड़े किये हैं। हाल ही में एक खबर आई थी की बेंगलुरु में एक महिला के नाम पर नकली फ़ेसबुक अकाउंट बनाया गया और उसे एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट पर डाल दिया गया। इसके बाद से उस महिला के पास कई लोगों के फ़ोन आने लगे। वह महिला इतनी परेशान को गई कि उसको इसकी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। अभी कुछ दिनों पहले की ही घटना है ट्विटर पर 'पाकिस्तान डिफेंस' नाम के एक अकाउंट ने दिल्ली की एक लड़की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की थी। ऐसी ही मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जिनमें लड़कियों की तस्वीरों और निजी जानकारियों का ग़लत इस्तेमाल या उन्हें ट्रोल किया जाता है यह भी साइबर क्राइम के तहत आता है क्यों कि निजिता का अधिकार सभी को है।

ऐसे अपराधों में कोई निर्दोष ना फंसे इसके लिए कानून बनाया गया है लेकिन अपनी तरफ से भी महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए महिलाओं को पता होना चाहिए के इन समस्याओं से कैसे बचें और इस तरह से वह इन्टरनेट का बेझिझक इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

बरतनी होंगी ये सावधानियां

सोशल मीडिया अपनी तरफ बहुत तेज़ी से खींचता है, कई लड़कियां ऐसी हैं जो लाइक्स पाने के चक्कर में अपनी निजी फोटोज भी शेयर करने से नहीं घबरातीं। आपको अगर इन सब समस्याओं में नहीं फसना है तो सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें। उनका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है जिसका खामियाजा बहुत बुरा हो सकता है। अगर फिर भी आप चाहते है की आपकी अपनी पर्सनल तस्वीरें फेसबुक या किसी भी सोशल साईट पे जाए तो इसके तहत आप यह कर सकती है कि अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को प्राइवेट रखे ताकि कोई अंजन उसे ना देख पाए। अपने अकाउंट की सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोगों को ही दिखे। अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है।

अपने नाम की गूगल पर इमेज भी चेक करें जिससे आपको यह पता लग जाये कहीं आपकी कोई फोटो सार्वजनिक तो नहीं हो गई। अगर किसी ग़लत जगह पर आपको अपनी फोटो या नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाने के लिए कह सकते हैं। और अगर मामला आपको ठीक नहीं लग रहा तो तुरंत पुलिस के पास जाएँ। अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर बिलकुल ना जोड़ें। बहुत बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है। प्रोफेशनल लोगों से लिंकडइन पर जुड़ें, फेसबुक पर उनके साथ ना जुड़ें। वहीं, ट्विटर के ऊपर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें ना डालें। ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है। इसलिए इसपर प्राइवेसी सेटिंग के आप्शन बहुत कम होते हैं। ट्विटर पर बस ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो ना कर सकें। लेकिन, ज़्यादातर लोग ऐसा करते नहीं हैं। सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है। लिकेन फिर भी आपको अगर आपको ऐसे कोई परेशान करता है तो तुर्रंत ही पुलिस को इस अपराध की जानकारी दें। महिलाओं को इस तरह की चालबाजी से हमेशा बचकर और सतर्क रहना चाहिए।