13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: 30 दिनों में Iceland में आया 3000 बार भूकंप, फट सकता है सक्रिय ज्वालामुखी !

आइसलैंड (Iceland )के मौसम विभाग के मुताबिक बीते एक महीने में उत्तरी तटों पर 3000 भूकंप(earthquakes) के झटके महसूस किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 24, 2020

5_10.jpg

यूरोप ( Europe ) के देश आइसलैंड ( Iceland ) में सोमवार को लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी वजह से यहां के लोगों में डर और खौफ का माहौल है।    

1_18.jpg

एक साथ कई भूकंप की वजह से राजधानी रेक्जाविक में हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट बंद होने के कारण 800 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई हैं।  

4_10.jpg

IMO ने बर्फ पिघलने के कारण आई बाढ़ को जोखिम के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा एक सरकारी संस्थान का मानना है कि भूकंप का सिलसिला अभी और चलेगा।

9.jpg

चिंता की बात ये कि इन भूकंप की वजह से आइसलैंड का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी जल्द ही फट सकता है

7_2.jpg

आईएमओ के अनुसार ज्वालामुखी से सबसे बड़ा खतरा बाढ़ का है। क्योंकि ज्वालामुखी की वजह से पैदा हुई गर्मी से पहाड़ों की बर्फ पिघलने लगेगी

6_3.jpg

साल 2011 में ग्रिम्सवॉटन ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। वैज्ञानिक सल्फर डाइऑक्साइड के उच्च स्तर को रिकॉर्ड करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं और बताया है कि भारी मात्रा में मैग्मा निकलता है। इसके बाद ही ज्वालामुखी में विस्फोट होता है।